Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका टूर्नामेंट से बाहर

टूर्नामेंट के शुरुआत में ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोट के कारण 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
20-20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका टूर्नामेंट से बाहर

20-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज 16 अक्टूबर से हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरुआत में ही श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोट के कारण 202-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें ट्रेनिंग के दौरान लगी।

Advertisment

श्रीलंका को बड़ा झटका

मदुशंका 15 अक्टूबर को अभ्यास से दूर थे और उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया। स्कैन रिपोर्ट में उनके चोट की पुष्टि हुई। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। मदुशंका का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि तेज गेंदबाज ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की थी।

प्रमोद मदुशन को प्लेइंग इलेवन में मिला मौका

Advertisment

श्रीलंका के पास रिजर्व के रूप में खिलाड़ी है और संभावना है कि उनमें से ही एक को मौका दिया जाएगा। बिनुरा फर्नांडो एक तेज गेंदबाज हैं, जबकि लाहिरू कुमारा और प्रमोद मदुशन पहले ही स्क्वॉड में है। नामीबिया के खिलाफ पहले मैच में कुमारा को बाहर रखा गया और मदुशन को मौका दिया गया है।

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का यह फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया। नामीबिया को शुरुआती झटके लगे, लेकिन जेजे स्मिट और फ्रिलिंक की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

दोनों टीमें-

Advertisment

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षणा।

नामीबिया: स्टीफन बार्ड, डेविड वीज, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), निकोल लॉफ्टी ईटन, जेजे स्मिट, यान फ्रिलिंक, यान ग्रीन, डिवान ला कॉक, माइकल वैन लिंजेन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Sri Lanka