'ओपनर्स को आक्रामक होना चाहिए, ना कि फट्टू', केएल राहुल के फिर से फ्लॉप होने पर भड़के फैन्स

पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी है। वह आज भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul (Image Source: Twitter)

KL Rahul (Image Source: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 का 16वां मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हई और केएल राहुल के रूप में उसे पहला झटका लगा।

Advertisment

लगातार केएल राहुल का पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी है। वह आज भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ उनके टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो 4 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 8.75 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 35 रन बनाए हैं।

उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स ने उन पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ फैन्स केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर नाराजगी जताई और कहा कि ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या है।

वहीं कुछ यूजर्स ने केएल राहुल में तंज कसते हुए कहा कि कैसे जरूरत के वक्त पे टीम को छोड़ गए। इसके साथ ही फैन्स ने तमात तरह के मीम्स भी शेयर किए। उनमें कुछ मीम्स और प्रतिक्रियाएं आप नीचे देख सकते हैं।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

पाकिस्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं और दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, पाकिस्तान ने शुरुआती झटको से उबरते हुए इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के शानदार अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। राहुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (4), सूर्यकुमार (15) और अक्षर पटेल (2) रन बनाकर आउट हुए।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Pakistan T20 World Cup KL Rahul