20-20 वर्ल्ड कप 2022 की रणभूमि शुरु होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है कि मोहम्मद शमी ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बमुराह के चोटिल होकर मेगा टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा हो जाएगी। चूंकि मोहम्मद शमी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर 20-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, इसलिए बुमराह की जगह लेने की रेस में वह सबसे आगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार शमी
मोहम्मद शमी को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से भी उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में उनके लिए फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी थी और उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास भी कर लिया।
रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अब वह श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। बता दें कि श्रेयस, बिश्नोई और सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे।
गुजरात के लिए किया अच्छा प्रदर्शन
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आर्कषित किया। उन्होंने 16 मुकाबलों में आठ की इकोनॉमी से 20 विकेट लिए। ये प्रदर्शन इसलिए मायने रखता है, क्योंकि शमी ने यूएई में हुए 20-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला था।