20-20 वर्ल्ड कप 2022: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई को 3 विकेट से हराया

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पहले राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
UAE vs Ireland, ODI

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पहले राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 111 रन बना सकी। इसके जवाब में नीदरलैंड्स को भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन अंत में उसे जीत मिली।

नीदरलैंड्स ने दर्ज की रोमांचक जीत

Advertisment

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के लिए राह आसान नहीं रही। दूसरे ओवर में ही बासिल हमीद ने विक्रमजीत सिंह (10) को बोल्ड किया। इसके बाद जुनैद ने 6वें ओवर में मैक्स के रूप में दूसरी सफलता दिलाई। बास डलीडे और कॉलिन ने किसी तरह टीम को 50 के पार पहुंचाया।

हालांकि, इसके बाद दोनों क्रमश: 14 और 17 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में जुनैद ने दो विकेट लेकर यूएई की मैच में वापसी कराई। उन्होंने कूपर (8) और मर्व को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अंत तक हिम्मत नहीं हारी और यूएई के गेंदबाजों के आगे घुटने नहीं टेके।

उन्होंने 19 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए नाबाद 16 रन बनाए। उनके बल्ले से जैसे ही विजयी रन निकला पूरी टीम झूम उठी। नीदरलैंड्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

Advertisment

इससे पहले यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाजों चिराग सुरी और मुहम्मद वसीम ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। हालांकि, दोनों बल्लेबाज साझेदारी को बड़ी साझेदारी में नहीं बदल सके। 7वें ओवर में चिराग सुरी 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद काशिफ दाउद (15) और वृत्या अरविंद (18) भी आउट हो गए।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वसीम ने बनाए। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने मीडिल ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और दबाव बनाए रखा। इस कारण से यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बना सकी। नीदरलैंड्स की ओर से बास डलीडे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं फ्रेड क्लासेन को 2 विकेट मिले।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Netherlands