Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022: अपना पहला मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने भारत को दिलाई बड़ी जीत, सिर्फ 6 गेंदों में पलटा गेम; पढ़ें पूरी खबर

जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में शामिल किया है और वह अपने इस रोल में खरे उतरें हैं..

author-image
Manoj Kumar
New Update
20-20 वर्ल्ड कप 2022: अपना पहला मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने भारत को दिलाई बड़ी जीत, सिर्फ 6 गेंदों में पलटा गेम; पढ़ें पूरी खबर

20-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी के लिए भारत ने आधिकारिक तौर पर अपना पहला वार्म अप मैच आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत ने शानदार शुरुआत की। 20 ओवर में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर ही ऑल आउट कर दिया।

Advertisment

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीता मैच

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। केएल राहुल अच्छी लय में दिखे और उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए।

जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा बड़ी आसानी से करते दिख रहे थे। कप्तान एरोन फिंच ने 54 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। मैच आखिरी ओवर तक गया और कप्तान रोहित ने 20वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया, यह उनका उस मैच का पहला ओवर था। यह मैच का बेहद ही रोमांचक ओवर रहा। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन शमी अंतिम चार गेंदों में रन आउट के साथ-साथ तीन विकेट लेने में सफल रहे।

Advertisment

20वें ओवर में शमी के गेंदबाजी के आंकड़ें : 2 2 W W W W

मोहम्मद शमी ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए और भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया। शमी ने मैच में फेंके गए एक ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए। इस दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज को इतनी बेहतरीन फॉर्म में देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए। बता दें कि जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में शामिल किया है और वह अपने इस रोल में खरे उतरें हैं।

देखें शमी का आखिरी ओवर और ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया

Advertisment

 

Australia Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Mohammed Shami India vs Australia 2023 IND vs AUS