/sky247-hindi/media/post_banners/zN1y3VqqJs9R5nJCIM0f.jpeg)
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
भारत ने 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेला और उसमें 6 रन से जीत दर्ज की। अब भारत का अगला वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। दो वार्म अप मैचों के बाद भारतीय टीम 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
रोहित शर्मा इस साल टीम की अगुवाई कर रहे हैं और बतौर कप्तान यह उनका पहला 20-20 वर्ल्ड कप है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के बाद भारत अच्छी फॉर्म में है और वह इस मेगा इवेंट में अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी।
1. दीपक हुड्डा
Deepak Hooda (Image source- Twitter)दमदार घरेलू प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को भरोसा दिलाने के बाद दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी। हालांकि, सितंबर का महीना उनके लिए खराब रहा, उन्होंने अपना आखिरी मैच एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
बता दें कि, हुड्डा पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया श्रृंखला से बाहर हो गए थे और NCA में रीहैब में थे। टी-20 फॉर्मेट में हुड्डा का औसत लगभग 41.86 और स्ट्राइक रेट 155.85 का है। हालांकि अनुमान ज्यादा इस बात का लगाया जा रहा कि टीम में अक्षर पटेल को जगह दी जाएगी क्योंकि हाल ही में वह अच्छे फॉर्म में हैं और टीम को स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत है।
2. रविचंद्रन अश्विन
Ravichandran Ashwinभारतीय टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज है, हालाँकि T20I प्रारूप में फिलहाल वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वहीं, टीम में चहल अपना पहला 20-20 वर्ल्ड कप मैच खेल रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा युवा स्पिनर अक्षर पटेल और चहल के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ें।
3. ऋषभ पंत
Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)ऋषभ पंत की बात करें तो उन्हें खुद नहीं पता होगा कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है। पंत टेस्ट फॉर्मेट और वनडे फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं, टी-20 में उनका बल्ला फीका पड़ गया है। उन्हें टीम में एक प्रभावशाली पारी खेलना बाकी है।
हालाँकि टीम को फिनिशर की जरूरत है जो काम दिनेश कार्तिक कर रहे हैं। इस कारण पंत को मौका मिलने की उम्मीद कम है क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में उनका औसत केवल 24.02 का है और उन्होंने अब तक खेली गई 52 पारियों में से केवल तीन अर्धशतक बनाए हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)