ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में दो हफ्तों से भी कम समय है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां अपनी तैयारियों में जुट गई है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि वह अपने प्रदर्शन को 20-20 वर्ल्ड कप में जारी रखेंगे।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विराट कोहली नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रैक्टिस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह नेट्स में पुल शॉट, लेग लुक और स्टेट ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में टीम के अन्य साथी खिलाड़ी भी जमकर पसीना बहा रहे हैं।
Virat Kohli practicing batting in the nets session at Perth - Absolute treat to watch. pic.twitter.com/NVYHHeqkQX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 8, 2022
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लंबे समय के इंतजार के बाद अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक (276) रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। एशिया कप के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (63) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ (49*) दो मैच विनिंग पारी खेली।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत दो अभ्यास मैच खेलेगा
विराट कोहली के लिए पिछले साल यूएई में खेला गया 20-20 वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा था और उनकी कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि, उनके लिए सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ लगाया अर्धशतक ही यादगार था। इस बार विराट कोहली पर कप्तानी का दबाव नहीं है। ऐसे में वह एक अच्छे टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे होंगे।
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इससे पहले भारतीय टीम 20-20 वर्ल्ड कप के गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच खेलेगी।
20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।