20-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

20-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
20-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

20-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने करोड़ों भारतीय फैन्स के सपने को चकनाचूर कर दिया, जिन्होंने मेन इन ब्लू के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद की थी।

Advertisment

एडिलेड के मैदान में जॉस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर खबर ली। भारत की गेंदबाजी पूरी फ्लॉप नजर आई और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हुआ।

किसने क्या कहा-

सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, 'आज का दिन निराशाजनक रहा। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और उस स्कोर को हासिल किया, लेकिन गेंद से अच्छा नहीं कर सके। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, क्योंकि उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से नहीं। हम जानते हैं कि रन स्क्वायर ऑफ द विकेट से बनाए जाते हैं, हम इसके बारे में जानते थे। जब हमने पहला गेम जीता था, तो इसने भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि नौ ओवर में 85 रनों को डिफेंड करना मुश्किल था, लेकिन हमने हिम्मत की और अपनी योजनाओं को अंजाम दिया। आज ऐसा नहीं कर सके, और जब आप अपनी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं करते हैं, तो आप मुश्किल में पड़ जाते हैं।'

दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने फाइनल में पहुंचने की खुशी जाहिर की और कहा कि, 'मुझे लगता है कि आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद हमने जिस तरह खेला है, वह अद्भुत रहा है। हम उत्साहित थे और हमेशा आक्रामक शुरुआत करना चाहते थे। हेल्स ने बाउंड्री का अच्छा इस्तेमाल किया। वह आज शानदार थे। हमें जॉर्डन को श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने डेथ में गेंदबाजी की और अच्छा काम किया। उन्होंने अच्छी तरह से दबाव को संभाला, खासकर हार्दिक पांड्या जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ।'

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले एलेक्स हेल्स ने कहा कि, 'बहुत बड़ा अवसर, विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, मैं जिस तरह से खेला उससे वास्तव में खुश हूं और यह बहुत खास है। यह विशेष रूप से पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छे मैदानों में से एक है। इस मैदान की मेरी अच्छी यादें हैं और यहां बल्लेबाजी का पूरा आनंद उठाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से विश्व कप में खेलूंगा, इसलिए मौका मिलना एक बहुत ही खास एहसास है। आज की रात मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ रातों में से एक है।'

Advertisment
T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News England Jos Buttler T20 World Cup Rohit Sharma