20-20 वर्ल्ड कप: जानें कब-कब होगा भारत का अगला मैच, देखें पूरा शेड्यूल और समय

भारत का मैच के अलावा इस साल के अंतरराष्ट्रीय पुरुष 20-20 वर्ल्ड कप में चार और मैच खेलेगा। सभी भारतीय फैंस के लिए हमने भारत के

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत

20-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से मैच जीता और 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की।

Advertisment

इस जीत के साथ ही इंडिया का बदला भी पूरा हुआ। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने पिछले 20-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में हराया था और भारत की जीत की स्ट्रीक को तोड़ा था। भारत को इस मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा इस साल के अंतरराष्ट्रीय पुरुष 20-20 वर्ल्ड कप में चार और मैच खेलेगा। सभी भारतीय फैंस के लिए हमने भारत के आगामी मैचों की एक सूची तैयार की है जिसमें तारीख, समय और स्थान जैसे विवरण शामिल हैं। आइए पहले देखें सुपर 12 के ग्रुप 2 में कौन सी टीमें भारत के साथ शामिल हैं।

भारत का शेड्यूल

ग्रुप 2

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • साउथ अफ्रीका
  • नीदरलैंड्स
  • जिम्बाब्वे
  • बांग्लादेश

मैच 2: भारत बनाम नीदरलैंड्स
तारीख - 27  अक्टूबर
समय - दोपहर 12:30 बजे
स्थान - सिडनी 

मैच 3: भारत बनाम साउथ अफ्रीका
तारीख- 30 अक्टूबर 
समय: शाम 4:30 बजे 
स्थान: पर्थ 

मैच 4 : भारत बनाम बांग्लादेश 
Advertisment
तारीख: 2 नवंबर 
समय: दोपहर 1:30 बजे
स्थान एडीलेड
Advertisment
मैच 5: भारत बनाम जिम्बाब्वे 
तारीख: 6 नवंबर 
समय: दोपहर 1:30 बजे 
स्थान: मेलबर्न 

प्रसारण: टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। 

विराट कोहली और हार्दिक की जोड़ी पाकिस्तान पर पड़ी भारी

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर बड़ी जीत हासिल की। जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव फेल हो गए वहाँ, कोहली ने आतिशी बल्लेबाजी की, तो वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले खुद को सेट किया और फिर पाकिस्तान के एक-एक गेंदबाजों का चुनकर शिकार किया। इस जोड़ी ने मिलकर 113 रनों की साझेदारी की। हार्दिक पांडया 40 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

T20 World Cup 2022 General News India Cricket News T20 World Cup