अगले महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी मेगा इवेंट 20 -20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है। लेकिन भारतीय पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर एक खिलाड़ी की अनदेखी से बेहद ही नाराज हैं। वेंगसरकर ने कहा कि वह 20-20 वर्ल्ड कप के लिए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में चुनते।
उमरान मलिक ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। उनकी गति के आगे बल्लेबाज पानी भरते नजर आए थे। उन्होंने हैदराबाद की टीम के लिए 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ जून में पहला कॉल-अप मिला।
उमरान की गति भारत को दिलाती सफलता
पूर्व चयनकर्ता वेंगसरकर को लगता है कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में चुनने का यह सही समय था, क्योंकि उनकी तेज गति से भारतीय टीम को काफी मदद मिली। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में उमरान की गति और उछाल से काफी फर्क पड़ सकता था।
वेंगसरकर ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, "इसमें सोचने वाली कोई बात ही नहीं। मैं उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से चुनता। वह अभी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है, अब आपको उसे चुनना चाहिए। जब उसकी रफ्तार घटकर 130 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी तब उन्हें चुनने का मतलब नहीं। दुबई में, जहां विकेट सपाट थी उसपर घास नहीं थे जिसके कारण उछाल नहीं मिलता, आपको वहाँ तेज गेंदबाजों की जरूरत थी। आपको तेज गेंदबाजों की जरूरत थी जो बल्लेबाजों को अपनी तेज गति से मात दे सके।"
शुभमन गिल से प्रभावित हैं वेंगसरकर
वेंगसरकर ने आगे कहा कि वह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से भी प्रभावित हुए हैं, उनका यह भी मानना है कि मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को भी टीम में चुना जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा, "श्रेयस अय्यर अच्छे फॉर्म में हैं और वह टीम में जगह बनाने से चूक गए। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को भी टीम में होना चाहिए। मैं गिल के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हूं।"