Advertisment

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों को जाने की अनुमति दी गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wankhede Stadium. (Photo Source: BCCI/Twitter)

Wankhede Stadium. (Photo Source: BCCI/Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर नया अपडेट आया है। घोषणा हुई है कि दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों को जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की है और एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि वे क्षमता को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक 25 प्रतिशत की मंजूरी दी है। इस समय भारत कानपुर ग्रीन पार्क में दो मैचों की टेस्ट का पहल मैच खेला जा रहा है। वहीं दूसरे टेस्ट में विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे।

अभी तक 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति

अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा कि महाराष्ट्र सरकार के सामान्य आदेश के अनुसार वानखेड़े टेस्ट के लिए अभी तक 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति है। हालांकि एमसीए को अभी भी उम्मीद है कि वे हमें 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दे सकते हैं। इस स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान में दर्शकों की दोबारा वापसी होगी।

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा, जहां भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अहम बढ़त बनाई। अक्षर पटेल के पांच विकेट ने बढ़त बनाने में मदद की। अश्विन और अक्षर पटेल ने मिलकर न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड को 296 रनों पर समेटने के बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल फिर बल्लेबाजी करने उतरे।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 14 रन बनाये थे। पहली पारी की बात करें तो भारत की बल्लेबाजी का मुख्य आकर्षण श्रेयस अय्यर का शतक और गिल और रवींद्र जडेजा का अर्धशतक था। अब देखा जाना है कि क्या भारत कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त ले सकेगा या नहीं।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket New Zealand India vs New Zealand 2023