Advertisment

IND vs AUS : आज सीरीज बराबर करने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs AUS : आज सीरीज बराबर करने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मोहाली में खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। अब टीम इंडिया दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Advertisment

उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है, क्योंकि पहले मुकाबले में डेथ ओवर्स में टीम की गेंदबाजी आक्रमण बुरी तरह फेल साबित हुई थी। मैच से पहले प्री-प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की है कि बुमराह फिट है और अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने के लिए तैयार होगी और दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। युवा बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड की शानदार पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत है।

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

नागपुर के वीसीए की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन यह मोहाली की तरह नहीं होगी। ऐसे में टॉस दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। टॉस जीतने वाला कप्तान लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा और इसलिए वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

मैच जानकारी-

  • मैच-2, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • स्थान- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
  • तारीख व समय- 23 सितंबर, शाम 7 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरुन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा।

Australia Cricket News India General News Aaron Finch T20-2022 Rohit Sharma India vs Australia 2023