3 Captain who did not lose a single match in ODI cricket: भारत में क्रिकेट अब सिर्फ एक खेल नहीं रह गया है। बल्कि यह भावना, सम्मान, गौरव का प्रतीक है। अब इस क्रिकेट जगत ने एमएस धोनी से लेकर कपिल देव जैसे खिलाड़ियों का करिश्माई नेतृत्व देखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कप्तानों में से वो तीन क्रिकेटर कौन हैं जिनका एक भी क्रिकेट मैच हारे बिना जीत का प्रतिशत 100 प्रतिशत है?
अनिल कुंबले (3 Captain who did not lose a single match in ODI cricket)
अनिल कुंबले को 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करने का मौका मिला। टीम इंडिया ने यह मैच भी जीत लिया। भारत को लक्ष्य का पीछा करने में मदद करने वाले सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जबकि अनिल कुंबले ने कप्तान के रूप में वनडे मैच का नेतृत्व किया और इसे जीता।
अजिंक्य रहाणे (3 Captain who did not lose a single match in ODI cricket)
2015 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान, एमएस धोनी को आराम दिए जाने के कारण अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई थी। इस मैच में भारतीय टीम ने पूरा दबदबा दिखाया। साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। रहाणे ने खुद बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन किया।
गौतम गंभीर
टीम इंडिया में अपनी 'आक्रामक बल्लेबाजी' के लिए मशहूर गौतम गंभीर कुछ समय के लिए वनडे कप्तान रहे। साल 2010 और 2011 में उन्हें टीम का नेतृत्व सौंपा गया। धोनी की गैरमौजूदगी की वजह से गंभीर को ये मौका मिला। इस मौके पर उन्होंने न्यूजीलैंड टीम का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस प्रकार गौतम गंभीर के नाम भारतीय कप्तान के रूप में 100% जीत प्रतिशत का रिकॉर्ड है।