Advertisment

अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल 5वें टेस्ट से हुए बाहर तो ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर संदेह है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट से पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद वह होटल में ही आइसोलेशन में है। उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर संदेह है।

Advertisment

इस साल की शुरुआत में विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट का नया कप्तान बनाया गया था। टेस्ट में कप्तानी उनके लिए नया है, लेकिन उनके पास नेतृत्व का कफी अनुभव है। ऐसे में पांचवें टेस्ट में उनका न होना भारत के लिए अच्छा नहीं है। अब टीम मैनेजमेंट को इस टेस्ट के लिए नए कप्तान के नाम पर फैसला करना होगा।

टीम मैनेजमेंट के पास नेतृत्व के लिए कुछ बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे नामों की बात करेंगे, जिन्हें रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान की दी जा सकती है।

ये रहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत के लिए 3 कप्तानी विकल्प-

Advertisment

1. विराट कोहली

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और इस सीरीज में उनके नेतृत्व में ही भारत 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा, लेकिन कोरोना मामलों के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित करना पड़ा। इसलिए टीम मैनेजमेंट उनसे एक बार नेतृत्व करने के लिए अनुरोध के बारे में सोच सकती है। विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 40 मैचों में जीत हासिल हुई। इसके साथ ही बतौर कप्तान उनका बल्ला खूब बोला है। उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में 20 शतक बनाए हैं। जबकि उनके नाम टेस्ट करियर में कुल 27 शतक है।

2. ऋषभ पंत

Advertisment

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को भावी कप्तान माना जा रहा है। वह तीनों फार्मेट में भारत के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। वह युवा होने के साथ टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। मैच विनर साबित हुए हैं और कप्तानी की भूमिका के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में कप्तानी की और हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया। पंत ने टेस्ट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं और 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए हैं। इसके साथ ही पंत ने विदेशी सरजमीं पर शतक बनाए हैं। इसलिए वह कप्तानी के उपयुक्त विकल्प हैं।

3. जसप्रीत बुमराह

पांचवें टेस्ट के लिए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह के नाम पर विचार किया जा सकता है। वह तीनों फार्मेट में भारतीय पेस अटैक को लीड करते हैं और एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। वह टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और पिछले कई साल से भारत के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले हैं और 21.73 की औसत से 123 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए मैच विनर रहे हैं। हालांकि उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन विराट कोहली के मार्गदर्शन में वह टीम को अच्छी तरह लीड कर सकते हैं। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट कप्तान के रूप में उनके साथ जाने का फैसला करता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News Rohit Sharma Jasprit Bumrah England Rishabh Pant India tour of England 2022