3 बंद हो चुके टूर्नामेंट जिन्हें क्रिकेट फैंस फिर से शुरू होते देखना चाहेंगे

1. आईसीसी सुपर सीरीज (ICC Super Series)

यह सीरीज उस समय विश्व की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया और शेष देशों के टॉप खिलाड़ियों की विश्व एकादश के बीच खेली गयी थी। इस सीरीज में 3 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला गया था।

2. चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20)

चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 2009 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर में हो रही टी20 लीग की टॉप टीमें हिस्सा लेती थी।

3. एफ्रो एशिया कप (Afro asia cup)

एफ्रो एशिया टूर्नामेंट पहली बार साल 2005 में खेला गया था। यह टूर्नामेंट अफ्रीका XI और एशिया XI के बीच खेला जाता था।