3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया है... क्या आप जानते हैं?

3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया है। क्या आप जानते हैं वो भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? आइए बताए-

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India. (Photo Source: BCCI)

Team India. (Photo Source: BCCI)

आज हम आपसे एक प्रश्न पूछने जा रहे हैं। यह प्रश्न क्रिकेट से संबंधित है। वनडे क्रिकेट में कुछ क्रिकेटरों को आज तक कोई आउट नहीं कर पाया है। इनमें से तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। क्या आप जानते हैं वो भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? आइए हम आपको बताते हैं 3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया-- 

Advertisment

3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया है

3. सौरभ तिवारी

Saurabh Tiwary Wiki, Age, Bio, Assets, Affairs, Girlfriends, Height, Worth  | The Viral Blaze

भारतीय बल्लेबाज सौरभ तिवारी को वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका . सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है. इन दोनों पारियों में सौरभ तिवारी नाबाद रहे. लेकिन उन्हें लंबे समय तक टीम में जगह नहीं मिली.

Advertisment

जब सौरभ तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया, तो उन्हें धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। सौरभ तिवारी के लंबे बाल देखकर लोग उनकी तुलना धोनी से कर रहे थे. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में जगह मिली. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया।

2. फैज फजल:

cricket-ranaji-trophy:-फैज-फजल-के-हाथों-विदर्भ-रणजी-टीम-की-कमान-faiz-fazal

फैज़ फज़ल ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और यही कारण है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला, लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए केवल एक वनडे मैच खेला है। फैज फजल ने 2016 में इस वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे. इस शानदार अर्धशतक के बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया 

1. भरत रेड्डी:

Advertisment

इन तीन भारतीय बैटर को ODI में दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है आउट

आज के युवा शायद भारत रेड्डी का नाम नहीं जानते होंगे। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए केवल तीन वनडे मैच खेले. भरत रेड्डी ने 1978 से 1981 तक भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले। इसमें उन्हें दो बार बल्लेबाजी का मौका मिला और दोनों बार वह नाबाद रहे। इसके बाद भरत रेड्डी को भी टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और उनके करियर का भी दुखद अंत हुआ.

Cricket News India