in

3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया है… क्या आप जानते हैं?

नडे क्रिकेट में कुछ क्रिकेटरों को आज तक कोई आउट नहीं कर पाया है।

Team India. (Photo Source: BCCI)
Team India. (Photo Source: BCCI)

आज हम आपसे एक प्रश्न पूछने जा रहे हैं। यह प्रश्न क्रिकेट से संबंधित है। वनडे क्रिकेट में कुछ क्रिकेटरों को आज तक कोई आउट नहीं कर पाया है। इनमें से तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। क्या आप जानते हैं वो भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? आइए हम आपको बताते हैं 3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया– 

3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वनडे क्रिकेट में कोई एक बार भी आउट नहीं कर पाया है

3. सौरभ तिवारी

Saurabh Tiwary Wiki, Age, Bio, Assets, Affairs, Girlfriends, Height, Worth  | The Viral Blaze

भारतीय बल्लेबाज सौरभ तिवारी को वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका . सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है. इन दोनों पारियों में सौरभ तिवारी नाबाद रहे. लेकिन उन्हें लंबे समय तक टीम में जगह नहीं मिली.

जब सौरभ तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया, तो उन्हें धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। सौरभ तिवारी के लंबे बाल देखकर लोग उनकी तुलना धोनी से कर रहे थे. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में जगह मिली. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया।

chris gayle क्रिस गेल आरिफ सेंगर

29 गेंदें…110 रन! 19 साल के इस क्रिकेटर ने तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड! गुस्से से लाल Universe Boss

Team India Predicted Playing 11 for Asia Cup 2023

7 घंटे नेट्स में और 800 बार स्विच शॉट…. एशिया कप से पहले यह खिलाड़ी कर रहा भयंकर ट्रेनिंग