Advertisment

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं 20-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक POTM अवार्ड

यहां ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा गई है, जिन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का पुरस्कार जीता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: Twitter)

(Image Source: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप का 2022 संस्करण ऑस्ट्रेलिया में इस समय खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने 4 मुकाबलों में से तीन जीते हैं और वह ग्रुप 2 के अंकतालिका में पहले स्थान पर है। टीम इंडिया ने 20-20 वर्ल्ड कप पहला संस्करण जीता था, उसके बाद से मेन इन ब्लू ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है।

Advertisment

वह 2014 में फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। चूंकि टी-20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी पूरे मैच का रुख बदल सकता है, इसलिए व्यक्तिगत प्रदर्शन का इस प्रारूप में खासा महत्व है। 20-20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के अब तक के इस सफर में कई खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा की गई है, जिन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का पुरस्कार जीता है।

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

Advertisment

Virat Kohli: (Image Source: Twitter) Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

वर्तमान में खेल के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली सर्वाधिक POTM पुरस्कार जीतने के मामले में नंबर-1 पर है। कोहली के नाम 20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार हैं। उन्होंने मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा वह मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 20-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

2. रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin)

Advertisment

Ravichandran Ashwin: (Image Source: Twitter) Ravichandran Ashwin: (Image Source: Twitter)

रविचंद्रन अश्विन के लिए मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं गया है। हालांकि, पिछले कई सालों से वह टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। वास्तव में वह सबसे अधिक बार POTM अवार्ड हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने दो बार 2014 संस्करण में सुपर 10 राउंड के दौरान बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पुरस्कार जीता। फिर 2016 संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए एक और बार POTM का पुरस्कार हासिल किया।

3. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

Yuvraj Singh: (Image Source: Twitter) Yuvraj Singh: (Image Source: Twitter)

भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक युवराज सिंह ने तीन बार 20-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में पहली बार POTM अवार्ड जीता, इसके बाद सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार और तीसरी दफा POTM का अवार्ड उन्होंने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। युवराज सिंह को 2007 20-20 वर्ल्ड कप में 6 छक्कों के लिए याद किया जाता है, जो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाया था।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Yuvraj Singh Ravichandran Ashwin