3. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक युवराज सिंह ने तीन बार 20-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में पहली बार POTM अवार्ड जीता, इसके बाद सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार और तीसरी दफा POTM का अवार्ड उन्होंने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। युवराज सिंह को 2007 20-20 वर्ल्ड कप में 6 छक्कों के लिए याद किया जाता है, जो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाया था।
CricketIndiaT20 World CupIndia20-20 World Cup 2022Cricket NewsGeneral NewsT20-2022Ravichandran AshwinVirat KohliYuvraj Singh