Advertisment

रोहित शर्मा टी-20 कप्तानी से हटें तो इन 3 खिलाड़ियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

आइए हम मौजूदा टीम के तीन भारतीय क्रिकेटरों पर एक नजर डालेंगे, जो कप्तान रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं यदि वह T20I के कप्तानी से हटाए जाते हैं तो।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

20-20  वर्ल्ड कप 2022 के आठवें संस्करण में भारतीय टीम का अभियान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 10 विकेट के बड़े अंतर से शर्मनाक हार के साथ समाप्त हो गया है। जॉस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Advertisment

बता दें कि, यह वर्ल्ड कप बतौर कप्तान रोहित शर्मा का पहला बड़ा टूर्नामेंट था। रोहित शर्मा प्रसिद्ध भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं और अपने कप्तानी दिमाग के लिए भी जानें जाते हैं। उन्होंने इंडियन टी 20 लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी टीम का नेतृत्व करते हुए कई मौकों पर अपनी काबिलियत साबित भी की है।

हालांकि, एक बेहतरीन और सफल इंडियन टी-20 लीग के कप्तान होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोहित शर्मा नाकाम रहे। उनके नेतृत्व में भारत द्विपक्षीय सीरीज में कमाल कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट में वह बतौर कप्तान फेल हो जा रहे हैं। ऐसे में कई खबर भी सामने आ रही है की रोहित अपनी फिटनेस के कारण अगले 20-20 वर्ल्ड कप तक फॉर्म में नहीं रह पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ की उनके इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की संभावना ज्यादा है।

ऐसे में आइए हम मौजूदा टीम के तीन भारतीय क्रिकेटरों पर एक नजर डालेंगे, जो कप्तान रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं यदि वह T20I के कप्तानी से हटाए जाते हैं तो।

1. केएल राहुल

KL Rahul. (Photo Source: Vimal Kumar/Youtube) KL Rahul. (Photo Source: Vimal Kumar/Youtube)

20-20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में अपने खराब फॉर्म के अलावा, केएल राहुल टी-20 फॉर्मेट के में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। उन्होंने 72 टी-20 मैचों में 139.13 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में भी 109 मैचों में 136.22 की स्ट्राइक रेट से 3889 रन बनाए हैं।

वर्तमान में राहुल भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। बता दें कि, राहुल ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम का भी नेतृत्व किया है। इसलिए, भारतीय प्रबंधन टीम की कप्तानी के लिए इस दायें हाथ के बल्लेबाज पर भरोसा दिखा सकती है, यदि रोहित शर्मा निकट भविष्य में कप्तान का पद छोड़ देते हैं।

 

Advertisment

2. हार्दिक पांडया

Hardik Pandya Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

मौजूदा भारतीय टीम के स्टार और मशहूर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए अपनी योग्यता साबित की है, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। भारतीय टीम के लिए 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए हार्दिक ने अपने बल्ले से 146.39 के स्ट्राइक रेट से 1117 रन बनाए हैं।

Advertisment

इस बीच, 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 8.31 की इकॉनमी रेट के साथ 62 विकेट भी झटके हैं। बता दें कि, इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में पांडया ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को उनकी पहली खिताबी जीत दिलाई थी। जबकि, इस ऑलराउंडर ने जून के महीने में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20I श्रृंखला में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कप्तानी भी की है। भारत ने उस श्रृंखला को 2-0 की क्लीन-स्वीप से जीता था।

हार्दिक पांडया के बेहतरीन रिकार्ड को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन टीम उनके इस सूची में सबसे ऊपर रखेगी।

3. ऋषभ पंत

Rishabh Pant Rishabh Pant (Source: Twitter)

25 वर्षीय इस युवा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए कई बार अपनी योग्यता साबित की है। लेकिन दिल्ली के ऋषभ पंत वनडे और टी-20 फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन पंत ने अहम मुकाबलों में टीम में काफी योगदान दिया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उनके T20I करियर की बात करें तो टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 64 मैचों में 970 रन बनाए हैं। हरिद्वार में जन्मे इस बल्लेबाज ने इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण में भी अपनी कप्तानी का कौशल दिखाया था, जब दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में खेले गए 14 मैचों में से 10 जीत के साथ तालिका में टॉप पर थी।

इसके अलावा, उन्होंने जून के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I श्रृंखला में भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, लेकिन ऋषभ की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में 2-2 से बराबरी पर थी।

इसलिए हैरान होने वाली बात नहीं होगी अगर भारतीय टीम प्रबंधन ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुनती है तो, अगर रोहित टीम की कप्तानी से हटते हैं तो।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 Rohit Sharma KL Rahul T20 World Cup Hardik Pandya Rishabh Pant