Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग: 3 भारतीय जो इस सीजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ एक ही टीम से खेलेंगे

5 भारतीय खिलाड़ीअबू धाबी टी-10 लीग 2022 में खेलेंगे, जिसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन शामिल हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी-10 लीग: 3 भारतीय जो इस सीजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ एक ही टीम से खेलेंगे

अबू धाबी टी-10 लीग के छठे संस्करण की शुरुआत आज 23 नवंबर से हो गई और पहला मुकाबला बांग्ला टाईगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। लीग में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें मॉरिसविले सैंप आर्मी, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, टीम अबू धाबी, द चेन्नई ब्रेव्स, दिल्ली बुल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स, बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स शामिल हैं।

Advertisment

वहीं 5 भारतीय खिलाड़ी भी इस बार इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन शामिल हैं। ऐसे में इनमें से कुछ भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ एक ही टीम में खेलेंगे।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो अबू धाबी टी-10 लीग में एक टीम के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यहां देखें वो 3 भारतीय खिलाड़ी कौन हैं-

Advertisment

1. हरभजन सिंह, खुशदिल शाह और इमाद वसीम

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी टी-10 लीग के इस छठे संस्करण में भाग लेंगे। वह दिल्ली बुल्स के लिए खेलेंगे और खुशदिल शाह और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों के साथ एक्शन में नजर आएंगे।

Harbhajan Singh: (Image Source: Twitter) Harbhajan Singh: (Image Source: Twitter)

Advertisment

2. स्टुअर्ट बिन्नी, वहाब रियाज और आजम खान

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और वह न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेलेंगे। कायरन पोलार्ड टीम के कप्तान हैं और टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में स्टुअर्ट बिन्नी टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए वहाब रियाज और आजम खान के साथ खेलेंगे।

Stuart Binny: (Image Source: Twitter) Stuart Binny: (Image Source: Twitter)

3. अभिमन्यु मिथुन और मोहम्मद इरफान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन इस टी-10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे और अपना जलवा दिखाएंगे। वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के साथ नजर आएंगे। भारत और पाकिस्तान के इन तेज गेंदबाजों को एक साथ गेंदबाजी करते देखना हर क्रिकेट फैन के लिए रोमांचक होगा।

Abhimanyu Mithun: (Image Source: Twitter) Abhimanyu Mithun: (Image Source: Twitter)

Cricket News India General News Abu Dhabi T10 League