अबू धाबी टी-10 लीग के छठे संस्करण की शुरुआत आज 23 नवंबर से हो गई और पहला मुकाबला बांग्ला टाईगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। लीग में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें मॉरिसविले सैंप आर्मी, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, टीम अबू धाबी, द चेन्नई ब्रेव्स, दिल्ली बुल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स, बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स शामिल हैं।
वहीं 5 भारतीय खिलाड़ी भी इस बार इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन शामिल हैं। ऐसे में इनमें से कुछ भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ एक ही टीम में खेलेंगे।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो अबू धाबी टी-10 लीग में एक टीम के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यहां देखें वो 3 भारतीय खिलाड़ी कौन हैं-
1. हरभजन सिंह, खुशदिल शाह और इमाद वसीम
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी टी-10 लीग के इस छठे संस्करण में भाग लेंगे। वह दिल्ली बुल्स के लिए खेलेंगे और खुशदिल शाह और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों के साथ एक्शन में नजर आएंगे।
