in

IPL के 3 खिलाड़ी जिनपर टीम ने खर्च किए करोड़ों, लेकिन नहीं मिला अठ्ठनी भर का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स सीजन की विजेता बनकर अब 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल (IPL) 2023 का समापन हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स सीजन की विजेता बनकर अब 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। इस बार सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं जिनके बारे में किसी को थोड़ी सी उम्मीद तक नहीं थी। लेकिन इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिनके ऊपर लाखों-करोड़ों खर्च तो हुए लेकिन उन्होंने अठ्ठनी भर का प्रदर्शन नहीं किया।

ऐसे में हम उन 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनका आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था। इन खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन और उनके प्रशंसकों से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन उन्होंने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

#3 IPL- सरफराज खान

Sarfaraz Khan: (Image Source: Twitter)
Sarfaraz Khan: (Image Source: Twitter)

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में शानदार प्रदर्शन या यूं कहें की एक ड्रीम सीजन खेलकर आ रहे सरफराज खान इस आईपीएल 2023 में प्रदर्शन करने में विफल रहे। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्होंने 85 की स्ट्राइक रेट के साथ 13.25 के औसत से 53 रन बनाए।

आपको बता दें कि, इस रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 9 पारियों में 556 रन बनाकर शानदार फॉर्म हासिल की थी। लेकिन, वह अपने टेस्ट फॉर्म को टी20 प्रारूप में नहीं बदल सके। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहकर बेहद ही खराब प्रदर्शन किया।

Ruturaj-Gaikwad

जानिए कौन हैं रुतुराज गायकवाड़ की गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार, जिससे होने जा रही बल्लेबाज की शादी

TEAM SOUL Top 3 BGMI Esports players who earned the most in the year 2022

BGMI की वापसी के बाद टॉप पर रहेंगी ये 3 टीमें, कोई नहीं कर पाएगा बराबरी