भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई है, खासकर ह्वाइट बॉल क्रिकेट में। इस जोड़ी ने पिछले एक दशक में कई मैच विनिंग और सीरीज जीतने वाली साझेदारियां की हैं।
आपको बता दें कि रोहित और विराट की जोड़ी ने पांच बार 200 रनों की साझेदारी, जबकि 18 दफा 100 रनों की साझेदारी बनाई है। दोनों के नाम 2021 में गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 246 रनों की सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी है। हालांकि, टी-20 में उनकी साझेदारी उतनी सक्सेसफुल नहीं रही है।
दोनों की जोड़ी ने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल मिलाकर 81 शतकीय साझेदारी की है। यह जोड़ी पिछले एक दशक में कई वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फिर भी उसे जीतने में नाकाम रहे हैं। बहरहाल भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में एक नई दिशा में बढ़ रही है। ऐसे में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट की जोड़ी की जगह कई युवा जोड़ी सकती है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही युवा जोड़ी के बारे में बात करेंगे। यहां देखिए कुछ युवा जोड़ी जो रोहित-विराट की जगह ले सकते हैं।
1. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल
इन दोनों युवा बल्लेबाजों की चल रही आईपीएल में फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये भारत के अगली सलामी जोड़ी हो सकते हैं। गिल भारत के लिए तीन फॉर्मेट में खेल चुके है, जबकि यशस्वी ने आईपीएल 2023 में प्रभावित किया है।
गिल ने जहां आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 48.00 की औसत से 576 रन बनाए हैं। वहीं जायसवाल ने 47.92 की औसत से 575 रन बनाए हैं। यशस्वी ने कोलकाता के खिलाफ मात्र 13 गेंदों अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया। जबकि गिल ने 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ दिया।
दोनों खिलाड़ी स्पिन और पेस खेलने में सक्षम हैं। उन्होंने बड़े स्कोर बनाने की क्षमता भी दिखाई है। ऐसे में रोहित-विराट की तरह दोनों भारत के लिए आगामी जोड़ी हो सकते हैं।
2. इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़
भारत के लिए भविष्य में एक रोमांचक ओपनिंग जोड़ी इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ की हो सकती है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले भी भारत के लिए ओपनिंग की है। मौजूदा आईपीएल में दोनों ने अपने-अपने टीमों के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
बता दें कि गायकवाड़ ने 2021 सीजन में ऑरेंज कैप हासिल करते हुए 635 रन बनाए थे, जबकि इशान किशन ने 2020 में मुंबई के लिए 516 रन बनाए। दोनों की बल्लेबाजी शैली भी ऐसी है कि विपक्षी गेंदबाजों के शुरुआत में ही लय बिगाड़ सकते हैं।
3. पृथ्वी शॉ और तिलक वर्मा
यह सुनने में अटपटा लगे, लेकिन तिलक वर्मा और पृथ्वी शॉ की जोड़ी में रोहित-विराट की तरह साझेदारी की क्षमता है। पृथ्वी शॉ ने कई मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की है, जबकि तिलक वर्मा को भारत के लिए पहले कॉल अप का इंतजार है। पृथ्वी आईपीएल के 16वें सीजन में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन तिलक वर्मा के लिए शानदार सीजन रहा है। वर्मा ने मुंबई के लिए 9 मैचों मैचों में 274 रन बनाए हैं।
युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज जल्द ही भारतीय जर्सी में दिखाई दे सकता है। वहीं पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी फॉर्म में आने को लेकर फैन्स और एक्सपर्ट आशान्वित हैं। दोनों बल्लेबाज आने वाले वर्षों में एक जोड़ी के रूप में देखे जा सकते हैं।