जसप्रीत बुमराह - 3 players who will replace Jasprit Bumrah in Mumbai team: इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत में बस 1 महीने का समय बचा है लेकिन इससे पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है और वह 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
बता दें कि बुमराह ने चोट के कारण एशिया कप 2022, 20-20 वर्ल्ड कप 2022 और हालिया सीरीज में खेलने का मौका खोया है। खबर थी कि वह इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए वापसी करेंगे। ऐसे में उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे फैंस हैरान हो गए हैं और टीम काफी चिंतित है।
लेकिन अब जब यह खबर है कि बुमराह 5 महीने के लिए टीम से बाहर रहने वाले हैं, फैंस के मन मे सवाल उठ रहे होंगे कि बुमराह की जगह कौन सा गेंदबाज टीम में उनकी जगह लेगा। जाहीर सी बात है कि बुमराह का टीम में न होना काफी भारी पड़ेगा।
आइए देखें वह 3 प्लेयर जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं
3. वरुण आरोन (3 players who will replace Jasprit Bumrah in Mumbai team)
वरुण आरोन भारतीय घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने 63 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया है और 32.82 की औसत से 167 विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट-ए प्रारूप की बात करें तो, 33 वर्षीय ने 78 मैचों में 5.46 की इकॉनमी से 124 विकेट लिए हैं।
आरोन ने साल 2011 में इंडियन टी-20 लीग में अपना डेब्यू किया था और तब से अधिकांश सीजन में दिखाई दिए। सिंहभूम में जन्मे इस गेंदबाज ने लीग में कुल 52 मैच खेले हैं और 8.94 की इकॉनमी से 44 विकेट लिए हैं। हालांकि, वह पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनकी 10.40 की इकॉनोमी थी।
हालांकि वरुण हाल के दिनों में अपनी पीक पर नहीं हैं। लेकिन उन्होंने कई बार इस लीग में अपनी काबिलियत साबित की है। और वह जानते हैं कि कैसे हाई प्रेशर वाले मैच में पर्फॉर्म किया जाता है। इसलिए, मुंबई जसप्रीत बुमराह की जगह डेथ ओवर्स के लिए उन्हें टीम में शामिल करने का विचार कर सकती है।
2. संदीप शर्मा (3 players who will replace Jasprit Bumrah in Mumbai team)
संदीप शर्मा इंडियन टी-20 लीग में एक मुख्य गेंदबाज रहे हैं। संदीप साल 2013 सीजन से टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं और बार-बार अपने प्रदर्शन से उन्होंने क्रिकेट जगत को हैरान किया है। उन्होंने 104 इंडियन टी-20 लीग मैचों में 7.77 की इकॉनमी से 114 विकेट लिए हैं।
शर्मा ने नई गेंद के साथ अपने कारनामों के लिए खुद का नाम बनाया है। उन्होंने अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया है और गेंद से कहर बरपाया है। जब भी उनका दिन होता है उन्होंने अपनी तेज गेंदबाज से मजबूत पार्टनरशिप को तोड़ा है और धाकड़ बल्लेबाजों को धूल चटाई है।
संदीप इंडियन टी-20 लीग के चर्चित और फेमस गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में मुंबई आगामी सीजन के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए इच्छुक हो सकती है।
1. धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी भारतीय घरेलू सर्किट में एक भरोसेमंद नाम रहे हैं। उन्होंने 92 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया है और 27.24 की औसत से 274 विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट-ए फॉर्मेट की बात करें तो, 34 वर्षीय ने 129 मैचों में 4.66 की इकॉनमी से 223 विकेट लिए हैं।
कुलकर्णी शुरुआत से ही इस टी-20 टूर्नामेंट के इर्द गिर्द रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर, उन्होंने 92 इंडियन टी-20 लीग के मैचों में भाग लिया और 8.31 की इकॉनमी से 86 विकेट लिए। बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने साल 2016 के सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 7.42 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए थे।
हालांकि कुलकर्णी नौवें संस्करण के अपने कारनामों को दोहराने में सक्षम नहीं रहे, लेकिन वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और अपने प्रदर्शन से आगामी सीजन में आग लगा सकते हैं। आपको बता दें कि धवल मुंबई के लिए पहले भी खेल चुके हैं। इसलिए यह लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं।