Advertisment

3 खिलाड़ी जो विराट कोहली की जगह बैंगलोर की टीम में होंगे शामिल! मिनी ऑक्शन में होंगी इनपर निगाहें

विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ऐसे 3 खिलाड़ी जिसे आगामी इंडियन टी-20 लीग के ऑक्शन (Mini Auction ) में बैंगलोर (Banglore) फ्रेंचाईजी को....

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली RCB Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

Virat Kohli: विराट कोहली और इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाईजी बैंगलोर (Bangalore team) के बीच सालों से एक जुड़ाव सा रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से इस लीग में डेब्यू किया है तब से वह सिर्फ इसी फ्रेंचाईजी के लिए खेलते आ रहे हैं। विराट कोहली के आंकड़ों की बात करें तो वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 44 अर्धशतक और पांच शतक के साथ 6624 रन बनाए हैं।

उन्होंने इस लीग में 223 मैच खेले हैं और एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा के बाद लीग में चौथे सबसे अधिक कैप्ड खिलाड़ी भी हैं। लेकिन विराट कोहली अब बैंगलोर (Bangalore team) की कप्तानी नहीं करते हैं। ऐसे में फ्रेंचाईजी उनके बैकअप की तलाश में होगी जो आगामी सीजन में उनकी जगह ले सकें अगर कोहली चोटिल हो गए तो।

इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिसे आगामी इंडियन टी-20 लीग के ऑक्शन में बैंगलोर (Bangalore team) फ्रेंचाईजी को बैकअप के रूप में देखना चाहिए।

3. निकोलस पूरन

इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन पंजाब फ्रेंचाइजी के निकोलस पूरन के लिए अच्छा रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 38.25 की औसत से 306 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में निकोलस पूरन ने खराब बल्लेबाजी की थी जिसका नतीजा यह रहा कि टीम वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। वहीं, हाल ही में निकोलस पूरन ने अबू धाबी टी-10 लीग में कप्तानी और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

पूरन के इंडियन टी-20 लीग करियर की बात करें तो उन्होंने 47 मैचों में 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं। लेकिन पूरा क्रिकेट जगत यह जानता है कि पूरन की काबिलियत क्या है। उन्होंने कई मौकों पर बल्ले से बड़े-बड़े शॉट खेलकर यह साबित किया है कि वह कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी सीजन में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह निकोलस पूरन एक बेहतरीन बैकअप हो सकते हैं।

Advertisment

2. कैमरून ग्रीन

20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेला था। उस मैच में कैमरून ग्रीन ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था। ग्रीन ने डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग की और उतने ही आराम से ऑल राउंडर के तौर पर गेंदबाजी भी की।

ग्रीन इस साल की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टी-20 में आठ मैचों में 173.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए और सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट भी लिए।

Advertisment

ग्रीन ने 1 से लेकर 7 नंबर तक बल्लेबाजी की है और हर नंबर तक खेलने मे सक्षम है। गेंदबाजी के कारण भी वह टीम में 5वें गेंदबाज के भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए अगर कैमरून ग्रीन टीम में डेविड वॉर्नर की स्थान भर सकते हैं तो विराट कोहली के लिए भी बेहतरीन बैकअप विकल्प होंगे। इसलिए बैंगलोर फ्रेंचाईजी जरूर उनपर नजरें बनाकर रखी होगी।

1. हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक ने इस कैलेंडर वर्ष में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन से टी-20 सर्किट में तूफान ला दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में ब्रूक ने 10 मैचों में 171.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे। उन्होंने टी-20 ब्लास्ट में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए।

Advertisment

ब्रूक ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी काबिलियत साबित की है और कई गेंदबाजों की खटिया खड़ी की है। उन्होंने 20 टी-20 मैच खेले हैं और 137.77 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं। साथ ही, पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में, 23 वर्षीय ने 101.70 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं।

ब्रूक ने मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है। यह पहली बार होगा जब ब्रुक इस लीग की ऑक्शन का हिस्सा होंगे। यह देखते हुए कि ब्रूक शानदार फॉर्म में हैं, बैंगलोर उन्हें कोहली के बैकअप रखने के लिए बिल्कुल तैयार होगी। 

 

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore