/sky247-hindi/media/post_banners/QbVkWfWBPWZ7uvK7WdeC.jpg)
T20i series.
भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद है। जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद मेजबान ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। जिसको टीम इंडिया ने 8 अगस्त को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में जीतकर 2-1 कर दिया है।
अब सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका में खेला जाएगा। हालांकि तीसरे टी-20 मुकाबले में जीतने के बावजूद टीम इंडिया में तीन कमियां नजर आई हैं। जो टीम के लिए चौथे और निर्णायक मुकाबले में परेशानी का सबब बन सकती है।
इस आर्टिकल में हम उन्ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन पर भारत को चौथे टी-20 मैच में ध्यान देना होगा।
3. अर्शदीप सिंह की निराशाजनक फॉर्म
/sky247-hindi/media/post_attachments/9oNuBmSlWMJTwRg7iA6r.jpg)
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेथ ओवरों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, अर्शदीप सिंह ने पिछले साल अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में भारत के लिए खेलने का मौका मिला। हालांकि, तब से ही अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की धार थोड़ी कम नजर आई।
अर्शदीप सिंह टी-20 मुकाबलों में डेथ ओवरों में 10.40 की इकॉनमी दर से रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाजों में शुमार हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में रोवमैन पॉवेल ने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के ओवर में बड़े शॉट लागाते हुए काफी रन बनाए थे। इसके चलते अर्शदीप को अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरुरत है।
2. युजवेंद्र चहल में लगातार नियंत्रण की कमी
/sky247-hindi/media/post_attachments/Svz8XXVXFp8gJrWNY1x2.jpg)
युजवेंद्र चहल में लगातार नियंत्रण की कमी भारत के लिए आगामी टी-20 मैचों में चिंता का विषय बना रहेगा। हालांकि दूसरे मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने सभी को चौंकाते हुए युजवेंद्र चहल को अपने स्पेल का अंतिम ओवर नहीं दिया गया, जबकि भारत के पास विकेट लेकर मैच खत्म करने का शानदार मौका था। इसके बावजूद चहल ने शानदार 16वां ओवर डालकर जेसन होल्डर और शिमरोन हेटमायर का विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी करवाई थी।
हालांकि तीसरे मुकाबले में चहल 33 देकर कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे। वहीं चहल की नियंत्रणता में भी कमी नजर आई है। पहले चहल लगाता स्टंप पर अटैक करते थे, लेकिन पिछले मुकाबले में यह बहुत कम देखने को मिला। अगर भारत को जारी सीरीज कोअपने नाम करना है, तो चहल का प्रदर्शन करना अहम होगा।
1. सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन की कमी
/sky247-hindi/media/post_attachments/wUrsq9VMhln2kZIahfJz.jpg)
टी-20 मैचों की लगातार 16 पारियों से एक भी अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम ईशान किशन को तीसरे टी-20 मैच में बाहर कर टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल को मौका दिया। हालांकि जायसवाल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं भारतीय टीम के लिए आगामी मुकाबलों में सबसे बड़ी चिंता सलामी जोड़ी का सही चयन है। खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के साथ ईशान किशन से लेकर जायसवाल तक बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहें।
हालांकि गिल और जयसवाल दोनों ने आईपीएल 2023 में शानदार टच में नजर आए थे। मगर वेस्टइंडीज दौरे पर गिल उस प्रदर्शन को दौहराने में नाकाम नजर आए। हालांकि सीरीज में बने रहने के लिए भारत को सलामी जोड़ी से आगामी मुकाबलों में मजबूत शुरुआत उम्मीद रहेगी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)