उपकप्तान होने के बावजूद इन 3 कारणों से केएल राहुल टेस्ट टीम से हो सकते हैं ड्रॉप

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2022 में चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत और 36.15 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 137 रन बनाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul (Image Source: Twitter)

KL Rahul (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई। इन आलोचनाओं के बीच बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उनका बचाव किया है। राठौर ने दावा किया है कि राहुल ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisment

हालांकि, आंकड़ें कुछ और ही बयां करते हैं। उनके पिछली 10 टेस्ट पारियों पर नजर डाले तो वह एक अर्धशतक के साथ केवल 180 रन बना पाए हैं। 2022 में उन्होंने चार मैचों में 17.13 की औसत और 36.15 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 137 रन बनाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले ले सकता है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन कारणों के बार में बात करने जा रहे हैं, जिससे उप-कप्तान होने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।

1. खराब फॉर्म के बावजूद मिले लगातार कई मौके

KL Rahul (Image Source: Twitter) KL Rahul (Image Source: Twitter)

केएल राहुल के लगातार असफल होने के बावजूद उन्हें मौके मिले हैं। उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जरूर दो शानदार शतक बनाए, लेकिन इन दो पारियों के अलावा उनके आंकड़े खराब रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर तीन शानदार पारियो के बाद राहुल ने अगले कुछ पारियों में 5, 0, 8, 17 और 46 का स्कोर बनाया। ऐसे ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी हुआ, जहां उन्होंने पहली तीन पारियों में एक शतक और अर्धशतक बनाया, लेकिन इसके बाद 8, 12 और 10 का स्कोर बनाया।

Advertisment

2. आउट होने का तरीका चिंताजनक

KL Rahul (Image Source: Twitter) KL Rahul (Image Source: Twitter)

राहुल का केवल रन नहीं बनाना ही चिंताजनक नहीं है, बल्कि वे जिस तरह से आउट हो रहे हैं, वह भी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। उनमें आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वह जिस तरीके से आउट हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाखुश नजर आए। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खालिद अहमद ने उन्हें दो बार आउट किया।

3. बेहतर विकल्प हैं मौजूद

Shubman Gill Shubman Gill ( Image Credit: Twitter)

शुभमन गिल लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह वनडे और टी-20 में नियमित रूप से खेल रहे हैं। वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत है और उनमें बड़ी पारी खेलने की क्षमता है। गिल ने वनडे में दोहरा शतक बनाने का कारनामा भी कर दिखाया है। गिल टेस्ट फार्मेट में बिल्कुल फिट बैठते हैं। अगर राहुल को ड्रॉप किया जाता है तो वह टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं।

इसके अलावा वह रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए मध्य क्रम में भी अच्छा कर सकते हैं। राहुल के बाहर होने से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल जैसे खिलाड़ियों के लिए भी मौके बनेंगे।

Advertisment
General News India Cricket News Australia Test cricket KL Rahul IND vs AUS India vs Australia 2023