/sky247-hindi/media/post_banners/SMC82rsPtvXMXhD0eWJq.jpg)
virat kohli and rohit sharma (image source: twitter )
आधुनिक युग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में माने जाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें हासिल करने का सपना बहुत सारे क्रिकेटरों का होगा, विराट कोहली भी इनमें से एक हैं। दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं, इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद ऐसे रिकार्ड बनाए हैं जिसे देखकर रोहित शर्मा को उनसे जलन होती होगी। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के बैकबोन हैं, और जब रिकॉर्ड की बात आती है, तो इन दोनों खिलाड़ी के आंकड़ें एक समान है।
ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बोलते हुए, कोहली ने पहले भी बताया है कि कैसे उनके समय के युवा क्रिकेटरों को रोहित शर्मा की वजह से अटेंशन नहीं मिल रही थी। विराट कोहली ने खुद सोचा था कि रोहित शर्मा कौन है और उनकी इतनी बातें क्यों हो रही हैं। लेकिन साल 2007 के 20-20 वर्ल्ड कप में रोहित की धुआंधार बल्लेबाजी देखकर वह उनसे काफी प्रभावित हुए थे। तब उन्हें समझ में आया था कि 'हिटमैन' को लेकर इतनी हाइप क्यों बनाई गई।
बाद में दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ कई मैच खेले और भारत को वर्ल्ड क्रिकेट में एक ग्लोबल पॉवर बनाया। वहीं, जब कंपटीशन की बात आती है, तो दोनों किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि, विराट कोहली के नाम कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड होने के बावजूद, रोहित शर्मा के तीन रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना 'किंग कोहली' के लिए भी नामुमकिन है।
ये हैं रोहित शर्मा के तीन रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना 'किंग कोहली' के लिए भी नामुमकिन है:
1. वनडे मैच में 264 रन बनाना
रोहित शर्मा वनडे मैच में 264 रन बनाना. (Photo Source: BCCI/Twitter)रोहित शर्मा 'हिटमैन' के नाम से काफी लोकप्रिय हैं, उन्होंने अपने इस उपनाम का जलवा साल 2014 में दिखाया था जब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रन मारे थे। भारत के वर्तमान कप्तान ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए 173 गेंदें लीं थी जिसमें उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
केवल सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने उस समय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था। वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 219 रन बनाए थे जो इस फॉर्मेट का सर्वाधिक स्कोर था। हालांकि, रोहित शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड तोड़ दिया और अपना खुद का रिकार्ड बना लिया। रोहित सिर्फ यहां तक नहीं रुके, उन्होंने कुल मिलाकर तीन वनडे दोहरे शतक जड़े हैं, और यह एक ऐसा कारनामा है जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत मुश्किल है।
विराट कोहली की बात करें तो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रनों का है। उन्होंने साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह शानदार पारी खेली। इन दिनों 'किंग कोहली' अपने फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके लिए रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन होगा।
2. कप्तान या खिलाड़ी के रूप में 5 इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफी जीतना
कप्तान या खिलाड़ी के रूप में 5 इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफियां (Photo Source: Indian T20 League /Twitter)इंडियन टी-20 लीग की 5 ट्रॉफी के साथ, रोहित शर्मा टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली को अभी तक अपनी पहली इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफी जीतनी बाकी है। वह कई बार ट्रॉफी जीतने के करीब आए हैं लेकिन हर बार असफलता उनके हाथ लगी है। साल 2009 के फाइनल में वह डेक्कन चार्जेस को हराने में असफल रहे थे, और फिर क्रमशः साल 2011 और 2016 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें हार मिली थी।
3. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाना
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाना (Photo Source: Indian T20 League/Twitter)वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 125 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित का रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए नामुमकिन है। भारत के पूर्व कप्तान वर्तमान में वनडे क्रिकेट में एक व्यक्ति द्वारा सर्वाधिक छक्कों की सूची में 27 वें स्थान पर हैं। कोहली भारतीय खिलाड़ियों में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग से पीछे हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)