Advertisment

रोहित शर्मा के तीन रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना 'किंग कोहली' के लिए भी नामुमकिन है

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड (Records), जिन्हें तोड़ना विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी नामुमकिन है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL 2023 विराट कोहली रोहित शर्मा ODI World Cup 2023

virat kohli and rohit sharma (image source: twitter )

आधुनिक युग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में माने जाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें हासिल करने का सपना बहुत सारे क्रिकेटरों का होगा, विराट कोहली भी इनमें से एक हैं। दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं, इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद ऐसे रिकार्ड बनाए हैं जिसे देखकर रोहित शर्मा को उनसे जलन होती होगी।  ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के बैकबोन हैं, और जब रिकॉर्ड की बात आती है, तो इन दोनों खिलाड़ी के आंकड़ें एक समान है।

Advertisment

ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बोलते हुए, कोहली ने पहले भी बताया है कि कैसे उनके समय के युवा क्रिकेटरों को रोहित शर्मा की वजह से अटेंशन नहीं मिल रही थी। विराट कोहली ने खुद सोचा था कि रोहित शर्मा कौन है और उनकी इतनी बातें क्यों हो रही हैं। लेकिन साल 2007 के 20-20 वर्ल्ड कप में रोहित की धुआंधार बल्लेबाजी देखकर वह उनसे काफी प्रभावित हुए थे। तब उन्हें समझ में आया था कि 'हिटमैन' को लेकर इतनी हाइप क्यों बनाई गई।

बाद में दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ कई मैच खेले और भारत को वर्ल्ड क्रिकेट में एक ग्लोबल पॉवर बनाया। वहीं, जब कंपटीशन की बात आती है, तो दोनों किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि, विराट कोहली के नाम कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड होने के बावजूद, रोहित शर्मा के तीन रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना 'किंग कोहली' के लिए भी नामुमकिन है।

ये हैं रोहित शर्मा के तीन रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना 'किंग कोहली' के लिए भी नामुमकिन है:

Advertisment

1. वनडे मैच में 264 रन बनाना

Rohit Sharma Scoring 264 runs in an ODI match. (Photo Source: BCCI/Twitter) रोहित शर्मा वनडे मैच में 264 रन बनाना. (Photo Source: BCCI/Twitter)

 

Advertisment

रोहित शर्मा 'हिटमैन' के नाम से काफी लोकप्रिय हैं, उन्होंने अपने इस उपनाम का जलवा साल 2014 में दिखाया था जब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रन मारे थे। भारत के वर्तमान कप्तान ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए 173 गेंदें लीं थी जिसमें उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।

केवल सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने उस समय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था। वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 219 रन बनाए थे जो इस फॉर्मेट का सर्वाधिक स्कोर था। हालांकि, रोहित शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड तोड़ दिया और अपना खुद का रिकार्ड बना लिया। रोहित सिर्फ यहां तक नहीं रुके, उन्होंने कुल मिलाकर तीन वनडे दोहरे शतक जड़े हैं, और यह एक ऐसा कारनामा है जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत मुश्किल है।

विराट कोहली की बात करें तो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रनों का है। उन्होंने साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह शानदार पारी खेली। इन दिनों 'किंग कोहली' अपने फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके लिए रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन होगा।

2. कप्तान या खिलाड़ी के रूप में 5 इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफी जीतना

Five IPL trophies as Captain or a player (Rohit Sharma) (Photo Source: Indian T20 League/Twitter) कप्तान या खिलाड़ी के रूप में 5 इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफियां (Photo Source: Indian T20 League /Twitter)

 

इंडियन टी-20 लीग की 5 ट्रॉफी के साथ, रोहित शर्मा टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली को अभी तक अपनी पहली इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफी जीतनी बाकी है। वह कई बार ट्रॉफी जीतने के करीब आए हैं लेकिन हर बार असफलता उनके हाथ लगी है। साल 2009 के फाइनल में वह डेक्कन चार्जेस को हराने में असफल रहे थे, और फिर क्रमशः साल 2011 और 2016 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें हार मिली थी। 

विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है, और इस तरह एक कप्तान के रूप में उनके लिए यह उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं होगा। यहाँ तक की एक खिलाड़ी के रूप में भी, 33 वर्षीय कोहली के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना या इस रिकार्ड तक पहुंचना असंभव होगा।
विराट कोहली इंडियन टी-20 लीग में भले ही एक बल्लेबाज के रूप में बेहद सफल रहे हैं, लेकिन यह ट्रॉफी जीतने के लिए वह अभी भी इच्छुक हैं। कोहली के करियर में कुछ और साल ही बचे हैं, ऐसे में उनका अरमान पांच नहीं तो कम से कम 1 बार ट्रॉफी जीतने का जरूर होगी।

3. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाना

To hit more sixes in ODI’s than Rohit Sharma (Photo Source: Indian T20 League/Twitter) वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाना (Photo Source: Indian T20 League/Twitter)

 

बात जब छक्कों की आती है तो शायद ही कोई क्रिकेटर रोहित शर्मा की बराबरी कर सके। उनका स्वाभाविक खेल बेहद ही आक्रामक है और हिटमैन ने अब तक वनडे क्रिकेट में 250 से अधिक छक्के लगाए हैं। वह वर्तमान में वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी व्यक्ति द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों की सूची में चौथे स्थान पर है। रोहित शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या से पीछे है।

वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 125 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित का रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए नामुमकिन है। भारत के पूर्व कप्तान वर्तमान में वनडे क्रिकेट में एक व्यक्ति द्वारा सर्वाधिक छक्कों की सूची में 27 वें स्थान पर हैं। कोहली भारतीय खिलाड़ियों में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग से पीछे हैं।

हार्टीय टीम से चाहे विराट हो या रोहित, उनका मुख्य उद्देश्य इस साल 20-20 वर्ल्ड कप और फिर अगले साल वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। उम्मीद की जा रही है कि यह जोड़ी और भी ऐसे रिकॉर्ड बनाएगी जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी नामुमकिन होगा। दोनों खिलाड़ी हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं और दोनों के बीकच काफी भाईचारा है।
Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore