केएल राहुल चोटिल होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इस प्रकार केएल राहुल घरेलू सरजमीं पर पहली बार कप्तानी करने से चूक गए। अब उनके न होने पर ऋषभ पंत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बीसीसीआई ने अभी तक केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो इस टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल की जगह ले सकते हैं।
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान की टीम हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग 2022 के फाइनल में पहुंची। उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया। इसके साथ ही सैमसन टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान बड़ा स्कोर नहीं बनाया, लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलने में कामयाब रहे। सैमसन ने टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में 17 मैचों में 28.63 की औसत से 458 रन बनाए।
2. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी पिछले पिछले कुछ सालों से इंडियन टी-20 लीग में लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में भी हैदराबाद के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। वह फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 14 मैचों में 158.24 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी पारी की शुरुआत से ही गेंदबाजों पर अटैक कर सकते हैं और शीर्ष क्रम में अच्छा कर सकते हैं।
3. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल के लिए इंडियन टी-20 लीग का 2022 सीजन अच्छा नहीं रहा और वह बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से केवल 196 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो के टीम में होने से उन्होंने पारी की शुरुआत नहीं की और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। अग्रवाल ने उस पोजिशन पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह केएल राहुल के लिए एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वह शीर्ष क्रम में टीम के लिए जोरदार शुरुआत कर सकते हैं।