Advertisment

पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें रोस्टन चेज, काइल मेयर्स और शेल्डन कार्टेल शामिल हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है, जहां 13 दिसंबर को उसे पहला टी-20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस बीच वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के  तीन खिलाड़ी और एक स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

सभी को अन्य खिलाड़ियों से अलग किया गया

वेस्टइंडीज की टीम 9 दिसंबर को कराची में पहुंची, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को होटल में क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान रेगुलर परीक्षण में टीम प्रंबधन के एक गैर कोचिंग स्टाफ के साथ तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसमें खिलाड़ी रोस्टन चेज, काइल मेयर्स और शेल्डन कार्टेल शामिल हैं। इन चारों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि अब इन सभी को अन्य खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है और होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने स्पष्ट किया है कि इससे दौरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इन तीन खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम के तैयारियों को थोड़ा झटका लगेगा।

Advertisment

दौरा रहेगा जारी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हमारे आने के बाद नियमित परीक्षण के दौरान चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी लोग अभी भी कमरे में क्वारंटाइन है। इसलिए योजना के अनुसार इसके बावजूद हमें दौरा जारी रखने का विश्वास है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को इस दौरे से पूरी तरह दूर रखना संभव नहीं है, लेकिन हमारे कई खिलाड़ी सीपीएल से पहले से लगातार बायो बबल में रह रहे हैं। वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों के न होने से टीम की तैयारियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन बाकी के टीम सदस्य आत्मविश्वास से भरपूर है और सोमवार को मैच से पहले प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

Advertisment

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 दिसंबर को पहला टी-20 मैच खेला जायेगा। इसके बाद 14 और 16 दिसंबर को बाकी के दो टी-20 मैच खेले जायेंगे। टी-20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैच खेले जायेंगे, जो 18 से 22 दिसंबर के बीच होंगे। ये सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे।

Pakistan tour of West Indies 2021 General News West Indies Cricket News Pakistan