Advertisment

क्रिकेट के 3 वर्ल्ड रिकार्ड जिसे आपने पहले कभी नहीं सुना होगा और जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है

Unbreakable world record in cricket: भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के नाम कई महान रिकॉर्ड हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS Dhoni in Asia Cup 2016 (Image Source: Twitter)

MS Dhoni in Asia Cup 2016 (Image Source: Twitter)

Advertisment

Unbreakable world record in cricket: भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के नाम कई महान रिकॉर्ड हैं। क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको 3 ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा और जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी:

है कोई ऐसा क्रिकेटर..? फर्स्ट क्लास में 4000 से ज्यादा विकेट, 52 साल की उम्र में खेला टेस्ट मैच - on this day Birthday Special Wilfred Rhodes England's greatest allrounder tspo - AajTak

Unbreakable world record in cricket: क्रिकेट में खिलाड़ी की फिटनेस बहुत मायने रखती है. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे खिलाड़ी के बारे में सुना है जिसने 52 साल की उम्र तक क्रिकेट खेला हो?

इंग्लैंड के महानतम ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स ने 52 साल और 165 दिन तक टेस्ट खेला।

इसके जरिए उन्हें टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने की प्रतिष्ठा हासिल हुई।

इसके अलावा विल्फ्रेड के नाम दो और रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 1110 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले और 4204 विकेट लिए।

उच्चतम बल्लेबाजी औसत (Unbreakable world record in cricket)

Don Bradman | Biography, Statistics, & Facts | Britannica

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज हैं।

टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 है.

अभी तक कोई भी खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के बल्लेबाजी औसत के करीब भी नहीं पहुंच पाया है.

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस हैं जिन्होंने 61.87 की औसत से बल्लेबाजी की.

यह भी पढिए: Shubman Gill vs Virat Kohli: 24 साल की उम्र में किसके ज्यादा शतक थे?

एक वनडे मैच में सर्वाधिक इकॉनमी स्पेल:

Phil Simmons Disappointed With National Team Players Says We Can not Beg People to Play for West Indies - वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के लिए खिलाड़ियों से भीख नहीं मांग सकते,

Unbreakable world record in cricket: वनडे में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के फिल सिमंस के नाम है। 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 8 ओवर गेंदबाजी की और 0.30 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

Cricket News