in

CPL 2023 में मुकाबले के दौरान एक ओवर में बने 34 रन, देखें वीडियो

CPL 2023 में बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच में एक ओवर में 34 रन बने।

SKN vs BBR, CPL 2023 (Image Source: Twitter)
SKN vs BBR, CPL 2023 (Image Source: Twitter)

इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 2023 संस्करण खेला जा रहा है, जहां 26 अगस्त को 10वें मैच में सेंट किट्स पैट्रियट्स (SNP) का मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स (BR) से हुआ। सेंट किट्स पैट्रियट्स टूर्नामेंट में अपनी जीत की तलाश में थी, क्योंकि पिछले चार मैचों में से उसे दो में हार और मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है।

दूसरी ओर बारबाडोस रॉयल्स भी अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि उसके पहले दो मैचों में उसे एक में हार मिली थी जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस तरह सैंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। बारबाडोस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शनक किया और इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन सेंट किट्स की पारी के दौरान आखिरी ओवरों में 34 रन बनाने का एक वीडियो वायरल हो गया।

इस तरह बने एक ओवर में 34 रन

उस वीडियो में नईम यंग गेंदबाजी करने आए और उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकी। फिर, अगली गेंद पर छक्का लगा। दूसरी गेंद पर नो-बॉल फेंकी, जिस पर भी एक रन बना। फिर, फ्री हिट पर उन्होंने चार रन दिए और अगली गेंद पर उन्हें छक्का लगा। चौथी गेंद डॉट रही। पांचवीं गेंद पर फिर छक्का लगा। आखिरी गेंद पर पहले उन्होंने वाइड गेंद फेंकी और फिर नो-बॉल के साथ छक्का लगा।

फिर, यंग दो से अधिक हाई फुलटॉस फेंकने के बाद गेंदबाज से हटा दिए गए। उनकी जगह होल्डर आखिरी गेंद फेंकने आए, जिस पर केवल एक रन बना। इस एक ओवर में 34 रन बने, जिसकी मदद से सेंट किट्स पैट्रियट्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 197 रन का स्कोर बनाया।

यहां देखें वायरल वीडियो-

 

हालांकि, इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमन पॉवेल ने 29 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत रॉयल्स ने 18.3 ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कैस अहमद को अच्छी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे वनडे में मुजीब भी नहीं टाल सके अफगानिस्तान की हार, पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप

Pakistan vs Afghanistan, 3rd ODI (Image Source: Twitter)

‘मना लो जश्न लो एक हफ्ते के लिए’, पाकिस्तान के नंबर-1 वनडे टीम बनने पर आई मीम्स की बाढ़