IPL 2023 का 23 वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स ने पारी के शुरुआत में ही रिद्धिमान साहा के रूप में बड़ा विकेट खोया। लेकिन जिस तरह से उनका विकेट गिरा वह बेहद ही दिलचस्प था। दरअसल, पहले ओवर में रिद्धिमान साहा एक चौका लगाकर 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और ट्रेंट बोल्ट उन्हें गेंद कर रहे थे। उसी ओवर में रिद्धिमान साहा ने गेंद को मारने की कोशिश की लेकिन वह सीधे ऊपर गई और कैच के लिए राजस्थान के 4 खिलाड़ी उसे पकड़ने के लिए दौड़े।
आइए देखें वह वीडियो
Bit of a chaotic catch 😅#GTvRR | #IPL2023 pic.twitter.com/me60JTJSdh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 16, 2023
वीडियो की बात करें तो ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, कप्तान संजू सैमसन और ट्रेंट बोल्ट कैच लपकने के एक साथ भागे और उन्हें ये नहीं दिखा कि उनके साथी खिलाड़ी भी एक ही दिशा में दौड़ रहे थे। होना क्या था सभी आपस में भीड़ गए लेकिन ट्रेंट बोल्ट इसमें सबसे होशियार निकले। उन्होंने बीच में ही अपनी रफ्तार धीमी की, इसी बीच सभी तीनों आपस में टकरा गए और गेंद उड़कर ट्रेंट बोल्ट के हाथ में आई।
खैर रहा कि गेंद जमीन पर नहीं गिरी वरना रिद्धिमान साहा जैसा खतरनाक बल्लेबाज राजस्थान पर काफी भारी पड़ता।
गुजरात ने बनाए 177 रन
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रनों का लक्ष्य राजस्थान को दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर और शुभमन गिल ने बनाए, दोनों ने क्रमशः 46 और 45 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। इसके बाद साई सुदर्शन 20 रन, हार्दिक पांडया 28 रन और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाकर टीम में छोटा सा योगदान दिया।
राजस्थान की तरफ से पिछले मैच के स्टार संदीप शर्मा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। फिलहाल राजस्थान की टीम 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 66 रन पर बनी हुई है।