Advertisment

महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए इन 4 टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई, देखें नाम

महिला एशिया कप 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबलों के खत्म होने से पहले ही सेमीफाइनल में चार टीमों ने जगह बना ली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए इन 4 टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई, देखें नाम

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

महिला एशिया कप 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबलों के खत्म होने से पहले ही सेमीफाइनल में चार टीमों ने जगह बना ली है। मेजबान टीम बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि यूएई के खिलाफ आज उनका आखिरी मुकाबला था जिसे जीतकर वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाते। लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द किया गया और थाईलैंड की टीम 1 पॉइंट से आगे रहने के कारण सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। थाईलैंड के अलावा भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

Advertisment

महिला एशिया कप 2022 में 7 टीमों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, और पाकिस्तान के पास सबसे ज्यादा अनुभव है। भाग लेने वाली सात टीमों में से, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मलेशिया और थाईलैंड अंडरडॉग टीमें थी। लेकिन तीनों टीमों ने सामने आए हर मौके का भरपूर फायदा उठाया और टूर्नामेंट में इन अनुभवी टीमों को कड़ी टक्कर दी।

पाकिस्तान को हराना थाईलैंड के लिए बना बड़ा वरदान

टूर्नामेंट में सब तब हैरान हो गए जब थाईलैंड ने पाकिस्तान को हराया। इसी मैच के कारण हमें टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यह मैच सेमीफाइनल में थाईलैंड के प्रवेश करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। वहीं, सेमीफाइनल से पहले यूएई के खिलाफ बांग्लादेश का आखिरी मैच बेहद ही अहम था लेकिन बारिश ने बांग्लादेश की टीम के सपनों पर पानी फेर दिया। आखिरी मैच के रद्द हो जानें से बांग्लादेश की महिला एशिया कप 2022 का सफर यही समाप्त हो गया है।

Advertisment

कैसा रहा महिला एशिया कप 2022 में थाईलैंड का सफर

थाईलैंड ने टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका से हार का सामना किया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत वापसी की और पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इसके बाद थाईलैंड ने यूएई की टीम को 19 रन से हराकर एक और जीत हासिल की। और अंत में उन्होंने मलेशिया को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की।

थाईलैंड को टूर्नामेंट से आज बाहर होना पड़ता अगर बांग्लादेश महिला टीम अपना आज का आखिरी मैच जीत जाती। लेकिन सभी चीजें थाईलैंड के पक्ष में थीं, और उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया। थाईलैंड अब अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 13 अक्टूबर को भारत से भिड़ेगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Cricket News India General News Sri Lanka Pakistan Women's Asia Cup 2022 Women's Asia Cup