जमैका के कुछ सूत्रों के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए जमैका डोपिंग रोधी आयोग (JADCO) द्वारा चार साल का प्रतिबंध यानि बैन लगा दिया है।
जॉन कैंपबेल के खिलाफ 18 पेज का मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है और साथ ही अपने खून की जांच कराने और खून का सैंपल देने से भी मना किया है। इसके बाद आयोग ने कैंपबेल को दोषी पाया है कि उनपर डोपिंग का संदेह होने के बाद भी उन्होंने ब्लड सैंपल देने से इनकार किया।
सबूत पेश करने में विफल रहे बल्लेबाज
बता दें कि पैनल ने कैंपबेल पर 10 मई को ही बैन लगाने का फैसला किया था, लेकिन सबूत पेश करने और उन्होंने खुद को सही साबित करने के लिए समय दिया। हालांकि, पैनल ने कैंपबेल को अपने बचाव में कोई सबूत पेश करने में विफल होने के बाद चार साल का बैन लगा दिया है। बोर्ड का यह मानना है कि उन्होंने डोपिंग के नियमों का उल्लंघन जानबूझकर किया है।
कैंपबेल पर सुनाए गए मुकदमे में लिखा है कि, "... पैनल का मानना है कि एथलीट ने डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन किया, अर्थात् JADCO नियम 2.3 का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही पैनल ने पेश किए गए सबूतों से यह निष्कर्ष निकाला की एथलीट ने जनबूझकर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "JADCO नियम 10.3.1 के तहत इस मामले में एथलीट पर 4 साल का बैन लगाया जाएगा।"
वेस्टइंडीज के लिए शानदार रहा है कैंपबेल का करियर
जॉन कैंपबेल ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने उसी इंग्लैंड दौरे पर ही वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू किया था। कैंपबेल ने 20 टेस्ट मैचों में अपने नाम तीन अर्धशतकों के साथ 888 रन बनाए थे। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ केवल 137 गेंदों पर 179 रनों की विस्फोटक पारी खेली और 248 रन बनाए। उन्हें हाल ही में द 6IXTY के पहले संस्करण में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स के लिए एक्शन में देखा गया था।