Advertisment

सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज ड्रॉ के बाद बाबर को बनाया निशाना, फैंस बोले- 'इनका अलग ही चल रहा है'

मेजबान टीम से उसकी सरजमी पर 2-0 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज ड्रॉ करवा दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sarfraz ahmed

Sarfraz ahmed

2009 में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैच होने बंद हो गए थे। सभी इंटरनेशनल टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन समय के साथ पाकिस्तान के हालात बदले तो पकिस्तानी सरजमीं पर फिर से इंटरनेशनल मैच होने शुरू हो गए। यह सिलसिला पिछले दो साल से वापस शुरू हुआ है। जिसकी शुरुआत वेस्ट इंडीज से हुई थी, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें पाकिस्तान के दौरे पर आ चुकी हैं।

Advertisment

लेकिन क्रिकेट की वापसी के बाद से पाकिस्तानी टीम अपनी सरजमीं पर कोई भी बड़ी सीरीज जीतने के लिए तरस रही है। पाकिस्तान को अपने घरेलू दर्शकों के सामने सभी मेहमान टीमों से मुंह की खानी पड़ी है। इसी बीच न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई हुई है। जहां सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड शानदार वापसी करते हुए सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है।

सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर पर कसा तंज

न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख खिलाड़ी अभी आईपीएल में भाग ले रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नए चहरों से सजी न्यूजीलैंड की टीम पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है। मेजबान टीम से उसकी सरजमी पर 2-0 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज ड्रॉ करवा दी है। सीरीज ड्रॉ होने के बाद रवायत के अनुसार पाकिस्तान टीम की जमाकर आलोचना होनी शुरू हो गई।

Advertisment

इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम पर तंज कसते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली। इसमें एक तस्वीर शेयर की गई थी, जो न्यूजीलैंड के सीरीज हारने के बाद खींची गई थी। तस्वीर के साथ सरफराज ने लिखा, 'उनकी कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों जगह सीरीज में हराया था।' इसके बाद क्या था सरफराज की यह स्टोरी वायरल हो गई। दोनों खिलाड़ियों के फैंस अपने-अपने हिसाब से तुलना करने लगे। वायरल स्टोरी पर की मजेदार कमेन्ट भी फैंस ने किए हैं।

यहां देखिए वायरल स्टोरी पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News Babar Azam Pakistan