in

5 सबसे गुस्सैल क्रिकेटर, जिन्होने बीच मैदान विरोधी खिलाड़ियों से की मारपीट!

इन पांच खिलाड़ियों ने बीच मैदान में अपना आपा खो दिया था।

Virat-Kohli-and-Gautam-Gambhir
Virat-Kohli-and-Gautam-Gambhir

क्रिकेट शुरुआत से ही सभ्य खेल माना जाता रहा है। पूर्व क्रिकेटरों ने सालों से चली आ रही खेल भावना की विरासत को  आगे बढ़ाते हुए एक खास तरह की मर्यादा और गरिमा मैदान पर बनाए रखी। मगर पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार में बड़ा बदलाव आया है।

वर्तमान खिलाड़ी पहले की तुलना में अधिक आक्रामक और प्रतिक्रिया करते मैदान में नजर आने लगे हैं। जिसकी एक वजह क्रिकेट में बढ़ी प्रतिस्पर्धा भी है। पिछले एक दशक से आपने मैदान पर कई क्रिकेटरों को अपना आपा खोते हुए देखा होगा। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में खिलाड़ी अलग-अलग तरीकों से अपनी भड़ास मैदान पर निकालते नजर आते हैं।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच क्रिकेटरों से जुड़ी कुछ घटनाओं पर एक नजर डालेंगे,  जिन्होंने मैदान पर विरोधी खिलाड़ियों से मारपीट तक की।

5. नवीन उल हक

Naveen ul Haq

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर नाम आता है अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का। आईपीएल के एक लीग मुकाबले में नवीन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से भिड़ते नजर आए। बात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, मगर साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर मामला शान्त करवाया। हालांकि इसी बात को लेकर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी कोहली से भिड़ते नजर आए थे।

Ishan Kishan

“IPL और भारत के लिए…” ईशान किशन पर आकाश चोपड़ा ने की कड़वी टिप्पणी, लेकिन आप भी होंगे सहमत

Litton still in the run for ODI captaincy

तमीम इकबाल के बाद यह धांसू खिलाड़ी बना बांग्लादेश का कप्तान! शाकीब अल हसन रेस से बाहर…