/sky247-hindi/media/post_banners/WFQeEy6bVMO3dL8DxwXN.jpg)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)
दुनियाभर में कई बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रर्दशन के चलते कई कारनामे किए हैं। इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर से लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। हालांकि क्रिकेट के इतिहास में कुछ ही बल्लेबाज अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में 10 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब हो पाएं हैं।
इस लिस्ट में कल यानी 12 सितंबर को जारी एशिया कप 2023 में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका सुपर-4 मुकाबले में एक नाम और शामिल हो गया है। दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस फेहरिस्त में जगह बनाई है।
इस आर्टिकल में उन बल्लेबाजों के बारे में बनाएंगे, जो सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
5. रिकी पोंटिंग
/sky247-hindi/media/post_attachments/3aPVbdoZzw0aFpoau0uT.jpg)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 2007 में वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया था। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में पोंटिंग ने 266 पारियां ली थी। इसके साथ ही पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 345 मुकाबलों में 30 शतक और 82 अर्धशतकों की मदद से 13704 रन बनाए।
4. सौरव गांगुली
/sky247-hindi/media/post_attachments/0oqjbb8UgJfbMTAWxQQw.jpg)
पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली को इंडियन क्रिकेट में कई अहम बदलावों का श्रेय जाता है। गांगुली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरु किया था। जिसके बाद अन्य कप्तानों ने इस रवायत को आगे बढ़ाया। शानदार कप्तान के साथ-साथ गांगुली जबरदस्त बल्लेबाज भी थे। गांगुल ने वनडे फॉर्मेट में 10 हजार रनों के बड़े माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 263 पारियां ली। 311 वनडे मुकाबलों में सौरव गांगुली के 11363 रन है। जिनमें 72 अर्धशतक और 22 शतक शामिल है।
3. सचिन तेंदुलकर
/sky247-hindi/media/post_attachments/GyNeF5vjxYwuyqnDiaUH.jpg)
क्रिकेट के इतिहास में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर ने 10 हजार रन बनाने के लिए 259 पारियां ली। साथ हि सबसे कम पारियों इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है।
2. रोहित शर्मा
/sky247-hindi/media/post_attachments/Wkirbz3FLWuK8af6cxBK.jpg)
श्रीलंका के खिलाफ जारी एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा वनडे करियर में 10 हजार रन बनाने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा ने यह कारनामा 241 वनडे पारियों में अपने नाम किया। फिलहाल रोहित शर्मा 248 वनडे मुकाबलों में 49.1 की शानदार औसत से 10031 बनाए है।
1. विराट कोहली
/sky247-hindi/media/post_attachments/cHsrKXyUm2MLU6hNpwVG.jpg)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे कम 205 पारियों में 10 हजार वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है। हाल ही में जारी एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में शतक बनाते हुए कोहली ने वनडे करियर ने 13 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है। विराट कोहली फिलहाल 268 पारियों में 13027 रन बना चुके हैं, जिनमें 65 अर्धशतक और 47 शतक शामिल है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)