वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। टीम इंडिया के लिए आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। जहां टीम को 2 टेस्ट मुकाबलों के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले भी खेलने हैं। इस सीरीज का आगाज 12 जुलाई यानी आज शाम साढ़े सात बजे से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ होगा।
एक समय था जब दुनियाभर की क्रिकेट टीमें वेस्टइंडीज के सामने खेलने से डरती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। विदेशी टीमें वेस्टइंडीज को उसके घर में हराने लगी है। वही भारतीय टीम का वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड हमेशा से ही शानदार रहा है। भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले 21 सालों में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से हारी नहीं है। इस आर्टिकल में ऐसे 5 भारतीय गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होनें वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
कपिल देव
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है भारत को पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले और सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक कपिल देव का। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 25 टेस्ट मुकाबलों में 89 विकेट चटकाए हैं।