Advertisment

"फर्जीवाड़े से लेकर मिताली राज से दुश्मनी" हरमनप्रीत कौर के यह 5 विवाद नहीं जानते होंगे आप

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और विवादों का चोली-दामन का साथ है। कौर निश्चित रूप से एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो जैसी हैं वैसी ही नजर आती हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और विवादों का चोली-दामन का साथ है। कौर निश्चित रूप से एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो जैसी हैं वैसी ही नजर आती हैं और मैदान पर कोई फिल्टर नहीं रखती। हरमनप्रीत कौर ने भावनाओं पर नियंत्रण की कमी के चलते अपने इंटरनेशनल करियर में कई ऐसे फैसले और हरकते की हैं, जिनके चलते कौर को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Advertisment

इस आर्टिकल में हम उनकी ऐसी पांच हरकतों के बारे में बात करेंगे, जिनके लिए कौर को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

5. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दुर्व्यवहार, और मैच में स्टंप तोड़ना, BAN W बनाम IND W 2023

IND vs BAN, Third ODI

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अक्सर अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसकी एक मिशाल हालिया बांग्लादेश दौरे पर नजर आई। दरअसल भारतीय महिला टीम ने हाल ही में बांग्लादेश दौरा किया।  दौरे के तीसरे वनडे मैच के दौरान एक वाकया हुआ।

अंपायर ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को एलबीडब्ल्यू की अपील पर आउट दिया गया था। भारतीय कप्तान अंपायर के फैसले से नाराज नजर आई और गुस्से में अपने बल्ले से उसके विकेटों को तोड़ दिया था। यहीं नहीं कौर ने मुकाबले के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

4. 'फर्जी डिग्री' के कारण डीएसपी पद से डिमोशन

Advertisment

Harmanpreet posted at DSP

2018 में मिताली राज के साथ अनबन से पहले, 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के आधार पर, हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद दिया गया था। हालांकि, बाद में फर्जी डिग्री की बात सामने आने पर उनका डीएसपी से सीधा कांस्टेबल के पद पर डिमोशन कर दिया गया।

3. हरमनप्रीत कौर ने कोच रमेश पोवार के पक्ष में बोर्ड को लेटर लिखा

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana

2018 के महिला टी-20 वर्ल्ड कप के निराशाजनक नतीजों के बाद, मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और रमेश पोवार को टीम से बाहर करना चाहा। हालांकि, कप्तान और उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कोच के पक्ष में पत्र लिखा। भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने उनके कार्यों के लिए उनकी आलोचना की थी।

2. मिताली राज को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया

Mithali Raj with Harmanpreet

2016 में भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान नियुक्त होने के बाद, हरमनप्रीत ने 2018 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया। हैरानी की बात यह है कि पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज को लीग मैचों में पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच की अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इस फैसले को लेकर हरमनप्रीत कौर की खूब आलोचनाएं हुई थी।

1. दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन को रनआउट करने का बचाव

Deepti Sharma's controversial runout

सितंबर 2022 में खेले गए इंग्लैंड और भारत के मुकाबले के दौरान भारतीय स्पिनर दीप्ती शर्मा ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को मानकंड के जरिए रनआउट करके मुकाबला अपने नाम किया था। उस समय इंग्लैंड को 39 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी। लेकिन दीप्ती शर्मा की इस हरकत के चलते इंग्लैंड को मुकाबला हारना पड़ा। दुनियाभर में आलोचना होने के बावजूद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ती शर्मा को बचाव किया था।

T20-2023 Cricket News India Bangladesh Harmanpreet Kaur