20-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने शानदार लय में है। उसने टूर्नामेंट में खेले अब तीन अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चार पारियों में तीन अर्धशतक बनाए हैं और तीनों में नाबाद रहे हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जो टूर्नामेंट में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वे टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो अब तक फ्लॉप रहे हैं और उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में अभी तक लय में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है और वो भी नीदरलैंड्स के खिलाफ। बाकी के तीन मैचों में वह 4, 15, 2 के स्कोर पर आउट हुए हैं। उनका खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में नॉकआउट मुकाबले में उनका न चलना भारत को झटका दे सकता है।
2. केएल राहुल
इस दाएं हाथ क बल्लेबाज को शुरुआत के तीन मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वह शुरु के तीन मैचों में 4, 9, 9 के स्कोर ही बना सके थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेली। केएल राहुल ने सिर्फ 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
3. अक्षर पटेल
चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए रवींद्र जडेजा की भरपाई के लिए सभी की उम्मीदें अक्षर पटेल टिकीं। लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने केवल 9 रन बनाए हैं और गेंद से 2 विकेट चटकाए हैं।
4. रविचंद्रन अश्विन
स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया टूर्नामेंट में उन्हें युजवेंद्र चहल की ऊपर तवज्जो दी गई है। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाने के अलावा, उन्होंने टूर्नामेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने चार मैच खेलते हुए केवल तीन विकेट हासिल किए हैं।
5. दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में जगह बनाई। हालांकि, वह टूर्नामेंट में लय में नहीं दिखे हैं। उन्होंने तीन मैचों में केवल 14 रन बनाए हैं।