Advertisment

'स्टपिंग के 5 लाख और हिटविकेट के...' महिला 20-20 वर्ल्ड कप के बीच फिक्सिंग का ऑडियो वायरल; रंगे हाथ पकड़े गए 2 खिलाड़ी

दो महिला क्रिकेटरों के बीच बातचीत का एक ऑडियो जारी किया, पहली खिलाड़ी बांग्लादेश में ही है और दूसरी प्लेयर दक्षिण अफ्रीका में

author-image
Manoj Kumar
New Update
बांग्लादेश फिक्सिंग

बांग्लादेश फिक्सिंग

महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023, 10 फरवरी से साउथ आफ्रिका में खेला जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के बीच बांग्लादेश की महिला टीम के दो खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। खबर में यह बात सामने आई है कि एक महिला क्रिकेटर अपनी एक खिलाड़ी को फिक्सिंग का प्रस्ताव दे रही हैं।

Advertisment

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका स्थित जमुना टीवी ने बांग्लादेश के दो क्रिकेटरों के बीच कथित तौर पर बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग की है, जिनमें से एक के दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ होने का दावा किया गया है।

आइए जानें दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई

मंगलवार को, जमुना टीवी ने दो महिला क्रिकेटरों के बीच बातचीत का एक ऑडियो जारी किया, पहली खिलाड़ी बांग्लादेश में ही है और दूसरी प्लेयर दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ मौजूद है। लीक हुए रिकॉर्डिंग में बांग्लादेश में रह रही खिलाड़ी ने दूसरी महिला क्रिकेटर को 20-20 महिला वर्ल्ड कप के बीच कॉल किया और उससे फिक्सिंग करने का प्रस्ताव किया।

Advertisment

बांग्लादेश में मौजूद क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीका में मौजूद क्रिकेटर से कहते सुना जा रहा है, "मैं किसी चीज के लिए मजबूर नहीं करना चाहती हूं,आप चाहें तो खेल सकती हैं। बात बस इतनी सी है कि मैंने आपको बताया था कि आप इस बार खेल सकते हैं या नहीं। आप चुनें कि आप कौन सा मैच खेलना चाहती हैं। आप खुद वो मैच चुनिये, यह आपकी इच्छा है। आपने एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। आप अगला मैच खेल सकती हैं या नहीं। टीम प्रबंधन आपको ऐसा करने देगा।"

जवाब में दक्षिण अफ्रीका में मौजूद महिला खिलाड़ी ने कहा, "नहीं मेरे दोस्त, मैं इन चीजों में शामिल नहीं होना चाहती हूं। कृपया मुझे ये सब बातें न बताएं। मैं ये चीजें कभी नहीं कर पाऊंगी। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप भी ऐसा न करें।"

क्या है फिक्सिंग का रेट?

Advertisment

-हिट विकेट के लिए 20 से 30 लाख रुपये मिलेंगे

-अगर स्टपिंग होती हैं तो आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे

बांग्लादेश ने ग्रुप 1 में अपने पहले दो मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हारा है और अगला मुकाबला 17 फरवरी को केप टाउन में न्यूजीलैंड से होगा।

Cricket News General News Bangladesh WOMEN'S WORLD CUP Women's T20 World Cup