in

वो 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

कुछ खिलाड़ियों ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया।

Five big names who retired from international cricket in 2022 (Image Source: Twitter)
Five big names who retired from international cricket in 2022 (Image Source: Twitter)

साल 2022 क्रिकेट के नजरिए से काफी उथल पुथल, खुशी और रोमांचकर रहा है। कुछ टीमों के लिए यह साल अच्छा नहीं गुजरा, लेकिन इंग्लैंड के लिए यह साल शानदार रहा, क्योंकि उसने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया। उसने फाइनल में पाकिस्तान को मात देते हुए दूसरी बार ट्रॉफी जीती।

हालांकि, इन सबके बीच कुछ खिलाड़ियों ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से घोषणा की।

ये हैं वो पांच नाम जिन्होंने 2022 में संन्यास लिया

1. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (ODI)

Ben Stokes (Image Source: Twitter)
Ben Stokes (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स ने इस साल जुलाई में वनडे फार्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर इंग्लैंड के सपोर्टर्स व फैन्स को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने फैसले के पीछे व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया और कहा कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट पर फोकस करना चाहते हैं।

अनुभवी ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के 2019 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अकेले दम पर मैच विनिंग पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला ड्रॉ कराया था। अंत में सुपर ओवर में बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल FIFA Final

तुम हमें वर्ल्ड कप दो हम तुम्हें Free S.X देंगे, चैंपियन बनने वाली टीम को मिला अजीबोगरीब ऑफर

Aaron Finch ( Image Credit: Twitter) BBL

BBL: सिडनी थंडर पर बिजली बनकर गिरे एरोन फिंच, तूफानी पारी खेलकर मेलबर्न रेनेगेड्स को दिलाई 4 विकेट से जीत