Advertisment

IPL: आईपीएल इतिहास की वह 5 टीमें जिनके नाम दर्ज है शर्मनाक रिकार्ड

IPL : आईपीएल का 16वां जारी है। अब से करीब 15 साल पहले शुरू हुई,  दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अब तक कई अद्भुत कारनामे हुए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
5 lowest team totals in history of IPL

IPL: अभी इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है। अब से करीब 15 साल पहले शुरू हुई,  दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अब तक कई अद्भुत कारनामे हुए हैं। लीग के शुरुआती मुकाबले में ही कोलकाता की ओर से खेलते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने नाबाद 158 रनों की शानदार पारी खेलकर लीग की शुरुआत को ओर यादगार बना दिया था।

Advertisment

इसके बाद साल-दर-साल कई नए रिकॉर्ड बने और कई पुराने रिकॉर्ड टूटते गए। इसी बीच इस साल 14 मई को खेले गए, सुपर संडे के पहले सुपरहिट मुकाबले में राजस्थान टीम,  बैंगलोर के 172 रनों का पीछा करते हुए मात्र 59 रनों पर सिमट गई। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही आईपीएल इतिहास के पांच सबसे कम स्कोर वाले मुकाबलों के बारे में बात करेंगे।

5. स्कोर- 67 : मुंबई बनाम कोलकाता (2008) और दिल्ली बनाम पंजाब (2017)

DD vs KXIP, MI vs KKR, IPL

Advertisment

IPL: आईपीएल के पहले सीजन में गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता,  मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 15.2 ओवरों में 67 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। कोलकाता की और से गांगुली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

ऐसा ही एक मुकाबला आईपीएल 2017 में दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्ली की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 67 रनों पर सिमट गई थी। पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

4. IPL: स्कोर- 66: दिल्ली बनाम मुंबई ( 2017 )

Advertisment

DD vs MI, IPL 2017

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों बना दिए थे, जिसमें लेन्डल सिमंस और कायरन पोलार्ड का क्रमशः 66 और 63 रनों का योगदान था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली पहली ही गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गंवाने के बाद वापसी नहीं कर सकी और 66 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मुंबई के लिए हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की थी।

3. स्कोर- 59 : राजस्थान बनाम बैंगलोर (2023 )

RR vs RCB, IPL 2023

14 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस दोपहर के मुकाबले में बैंगलोर से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान शुरुआती ओवर में ही इन फॉर्म यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा चुकी थी। उसके बाद बटलर और संजू सैमसन भी अगले ओवर में सस्ते में आउट होकर लौट गए। राजस्थान इस सदमें से उबर नहीं पाई और 59 रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। राजस्थान के लिये शिमरन हेटमायर अकेले कुछ देर संघर्ष करते नजर आए लेकिन अंत में वह भी फेल हुए।

2. स्कोर- 58: राजस्थान बनाम बैंगलोर (2009)

RR vs RCB, IPL 2009

बैंगलोर से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान अनिल कुंबले की शानदार गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई थी। कुंबले ने 3.1 ओवर में शानदार गेंदबाजी करवाते हुए पांच विकेट चटकाए थे। राजस्थान की पूरी टीम उस मुकाबले में 17.1 ओवरों में मात्र 58 रन पर सिमट गई थी। यूसुफ पठान और टायरॉन हेंडरसन के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 11-11 रन बनाए थे। 

1. IPL: स्कोर- 49 : बैंगलोर बनाम कोलकाता (2017)

RCB vs KKR, IPL 2017

आईपीएल इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकार्ड बैंगलोर के नाम है। 23 मई 2017 को कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर की पूरी टीम कोलकाता के क्रिस वोक्स और नाथन कूल्टर नाइल की शानदार गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई थी। इसके बाद कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.2 ओवरों में आसानी से 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli Jos Buttler Rajasthan Bangalore Indian Premier League Joe Root