in

क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे खतरनाक टक्कर जब फील्डर खून से हुए लथपथ, जान पड़ गई खतरे में

आज की इस लिस्ट में हम एक मैच में दो फील्डरों के बीच हुई पांच ऐसी खतरनाक टक्करों पर नजर डालेंगे।

5 most dangerous collisions of cricket when fielders had to leave the ground
5 most dangerous collisions of cricket when fielders had to leave the ground

क्रिकेट दुनिया के सबसे मनोरंजक खेलों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में टी20 लीग की बदौलत क्रिकेट के दर्शकों में काफी वृद्धि हुई है। लगभग हर टॉप क्रिकेट टीम की अपनी लीग होती है, जहां दुनिया के विभिन्न हिस्सों के खिलाड़ी हिसा लेते हैं।

पहले घरेलू टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मैच पर क्रिकेटरों के मापदंड का मानक था, लेकिन आधुनिक युग में टी20 लीग भी प्राथमिकता बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रेंचाइजी और टीम के मालिक टी20 लीग में शामिल खिलाड़ियों को मोटी तनख्वाह देते हैं। 

अच्छी फील्डिंग के कारण कई बार आपस में भिड़े हैं खिलाड़ी

क्रिकेट के आधुनिक युग में प्रवेश करने के बाद प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी बढ़ गया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा, टीमें अपने फील्डिंग में सुधार करने पर भी काफी काम करती है। इसलिए हर क्रिकेटर का लक्ष्य मैदान पर अपना 100% देना होता है, भले ही वह अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा हो या फिर फ्रेंचाईजी टीम के लिए

कई मौकों पर, हमने शानदार फील्डिंग करते हुए खिलाड़ियों को देखा है लेकिन कई बार, मैदान पर 100% देने के दौरान फील्डर एक दूसरे को देख नहीं पाते और दोनों के बीच एक दूसरे में भयानक टक्कर हो जाती है। ऐसे में खिलाड़ियों को काफी गंभीर चोटें आ जाती हैं।

इस लिस्ट में हम एक मैच में दो फील्डरों के बीच हुई 5 सबसे खतरनाक टक्करों पर नजर डालेंगे।

# 5. स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स, इंडियन टी-20 लीग 2017

5 most dangerous collisions of cricket when fielders had to leave the ground

बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ इंडियन टी-20 लीग 2017 में राइजिंग पुणे टीम के लिए खेले थे। कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान, नाथन कूल्टर-नाइल का कैच लपकने के चक्कर में दोनों आपस में टकराकर बाउंड्री रोप पर गिर गए।
Ajit Chandila (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में अजीत चंदीला को दी बड़ी राहत

Cristiano Ronaldo (Image Source: Twitter)

बिकने जा रही क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार मैनचेस्टर हवेली, इतनी रखी गई है कीमत