Selfish Cricketers in History: क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे स्वार्थी खिलाड़ी

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli posts an emotional tweet cherishing his bond with MS Dhoni (Image Source: Twitter)

5 most selfish and arrogant players in cricket history

क्रिकेट में सबसे टॉप पर बने रहना पहले और आज भी सबसे कठिन है चाहे हम किसी भी युग के क्रिकेटरों की बात कर रहे हों। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में टॉप तक पहुंचने के लिए सालों की कड़ी मेहनत, पसीना और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। लेकिन अतीत में हमने देखा है की कैसे कुछ क्रिकेटर अपने टॉप पर बने होने का दुरुपयोग करते हैं। हालाँकि यह समझ में नहीं आता है कि आखिर क्यों वह टॉप पर बने रहने के बाद घमंडी हो जाते हैं और खुद को टीम से आगे रखते हैं।

Advertisment

इस आर्टिकल में वह उन्हीं कुछ 5 क्रिकेटरों के बारी में बात करेंगे जिन्होंने अपने खेल के दिनों में "स्वार्थी" और "अहंकारी" टैग अर्जित किए हैं। संयोग से, इनमें से अधिकांश क्रिकेटर खेल के ऑल टाइम महान खिलाड़ी हैं और जो लंबे समय तक टॉप पर रहे हैं। इसके साथ ही उनमें से कुछ ने गलत उदाहरण भी पेश किया।

यहां देखें उन क्रिकेटरों की लिस्ट जिन्हें कई कारणों की वजह से स्वार्थी या यूं कहें की सेल्फिश (Selfish) करार दिया गया है:

1. विराट कोहली

Advertisment

Virat Kohli (Source: Twitter)

टीम इंडिया और क्रिकेट जगत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का नाम कौन नहीं जानता होगा। कोहली के करोड़ों फैंस हैं लेकिन उन्हें ट्रोल करने वाले भी काफी हैं। आप सोचेंगे की कोहली ने टीम इंडिया के लिए इतनी बड़ी और अहम पारियां खेली हैं और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो वह सेल्फिश कैसे हुए। आपको बता दें की कोहली ढाई साल तक आउट ऑफ फॉर्म थे और उसके बाद भी उन्होंने कभी टीम से बाहर जाकर खुद को समय देने का नहीं सोचा, वह खेलते रहे। 

इसके साथ ही वह अपने अर्धशतक और शतक को पूरा करने के लिए अब काफी स्लो खेलने लगे हैं। पूरा क्रिकेट जगत कोहली को धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानता है। लेकिन अब किंग कोहली सेल्फिश कोहली का खेल दिखा रहे हैं। अपना 49वां वनडे शतक पूरा करने के लिए कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 83 की स्ट्राइक रेट से खेला। हद्द तो तब हुई जब आप यह जानेंगे की उन्होंने इस पारी में कोई भी छक्का नहीं लगाया और बस 10 चौके मारे। यानि कोहली अपना शतक बनाने के लिए क्रीज पर खड़े रहे और स्कोरकार्ड की जगह खुद के रन देखते रहे। कोहली अब धीरे-धीरे संन्यास की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में वह जरूर चाह रहे हैं की वह सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट जगत के दिग्गजों के रिकार्ड तोड़कर आगे बढ़े या उनकी बराबरी करें ताकि क्रिकेट जगत में उनका नाम याद रखा जाए। 

Advertisment

2. सचिन तेंदुलकर 

Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान और भारतीय टीम के महान खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर ने एक क्रिकेटर के रूप में अपने करियर के दौरान हर संभव उपलब्धि हासिल की है। सर्वकालिक सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी के पास मैदान पर अपने खास पल हैं। लेकिन कुछ अन्य उदाहरण भी थे जिसके बारे में बात की जाती हैं की कैसे वह एक स्वार्थी खिलाड़ी थे। उनके संन्यास के बाद यह सब भुला दिया गया, लेकिन कुछ निशान अभी भी मौजूद हैं।

कई लोगों ने उन पर 100वें शतक के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अपने करियर को लंबा खींचने का आरोप लगाया। यहां तक कि बांग्लादेश के खिलाफ खेल के दौरान जहां उन्होंने अंततः यह मुकाम हासिल किया, उनका स्ट्राइक-रेट काफी कम था। भारत एशिया कप में वह मैच हार गया था, यह उन कुछ मौकों में से एक था जब टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सचिन इन मैचों में टीम के लिए नहीं बल्कि अपने रिकार्ड के लिए खेल रहे थे। 

3. ब्रायन लारा 

brian

ब्रायन लारा भी सचिन तेंदुलकर की जगह क्रिकेट के उन महान हस्तियों की तरह हैं। उनके आँकड़े भी सचिन के जैसे ही हैं। उन्होंने अपनी क्लास और जिंदादिली से क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इसके साथ ही वह फील्ड में सबसे क्लास और सज्जन व्यक्ति थे। वह मैराथन नॉक खेलने के लिए जाने जाते थे, लेकिन कई मौकों पर इस महान व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ उनकी दो सबसे बड़ी पारियों के दौरान जहां उन्होंने 375 और 400 रन बनाए, कई विशेषज्ञों ने उन पर व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए स्वार्थी होने का आरोप लगाया। साल 2004 में चौथे टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज के पास खेल जीतने का मौका था, जहां उन्होंने 400 रन बनाए, लेकिन उन्होंने थोड़े लंबे समय तक बल्लेबाजी की और इससे गेंदबाजों को खेल खत्म करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।

4. सुनील गावस्कर 

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए जितने भी रिकॉर्ड बनाए, उसके बावजूद अपने करियर में की गई एक गलती की वजह से वह भारतीय फैंस की निगाहों में थे। पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में शुरू हुआ था। वनडे क्रिकेट तब नया था और क्रिकेटर टेस्ट की तरह खेल रहे थे। दूसरी बात ये है कि तब 60 ओवर के वनडे मैच खेले जा रहे थे। पहले वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया था। 

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 60 ओवर में चार विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की पारी की शुरुआत करने वाले सुनील गावस्कर उस दिन वनडे मैचों को भी टेस्ट की तरह अपनी धुन में खेलने लगे। मजेदार बात ये है कि गावस्कर ने इस पारी में 174 गेंदों में बिना आउट हुए सिर्फ 36 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 20.69 का रहा। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाने में कामयाब रही और 202 रनों से हार गई।

5. शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

एक क्रिकेटर के रूप में शाहिद अफरीदी का रुतबा उनके रिकॉर्ड से कहीं बड़ा और बेहतर है, लेकिन पाकिस्तानी प्रशंसक उनसे प्यार करते हैं और कई लोग इस पर सवाल नहीं उठा सकते। वह उनके इतिहास में सर्वकालिक महान खिलाड़ी थे और उन्होंने इस खेल को खेलने के तरीके में क्रांति ला दी थी। लेकिन एक कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, उन पर अक्सर उन क्रिकेटरों को चुनने का आरोप लगाया गया जिन्हें वे व्यक्तिगत रूप से पसंद करते थे और जिन्हें वे नापसंद करते थे उन्हें नजरअंदाज कर देते थे।

अपने परिवर्तन-अहंकार पर काम करने के उनके ये आरोप अखबारों से कभी गायब नहीं हुए। यहां तक कि वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए कई बार रिटायरमेंट से वापस भी आए, यह देखने के लिए कि उनमें कुछ बचा है या नहीं। किसी अन्य क्रिकेटर को ऐसे मौके नहीं मिल सकते थे, लेकिन उनकी स्थिति के अनुसार उन्हें ये मौके मिले और विशेषज्ञों ने इसे अपने पावर का दुरुपयोग करार दिया।