चेन्नई के लिए इंडियन टी-20 लीग का 15वां सीजन अब तक बेहद खराब गुजरा है। टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। इस बीच फ्रेंचाइजी के लिए एक और बुरी खबर आई कि टीम के स्ट्राइक गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
दीपक चाहर को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स चोट का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से वह श्रीलंका सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद से वह बैंगलोर स्थित एनसीए में हैं। शुरू में माना जा रहा था कि चाहर अप्रैल के दूसरे सप्ताह से टूर्नामेंट में शामिल हो सकेंगे।
लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीए में अपने रिहैबिलिटेशन के दौरान चेन्नई के तेज गेंदबाज को पीठ में चोट लग गई, जिसका मतलब है कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चूंकि दीपक चाहर अब नहीं खेलेंगे तो चेन्नई की टीम में उनकी जगह कौन लेगा? आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर, जो उनकी जगह ले सकते हैं।
1. इशांत शर्मा
इशांत शर्मा पिछले साल दिल्ली के लिए खेले थे, लेकिन इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह अनुभवी हैं और इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई का भाग्य बदलने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। अपने इंडियन टी-20 लीग करियर में इशांत शर्मा ने 93 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।
2. धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी भी तेज गेंदबाज हैं और वह भी नीलामी में अनसोल्ड रहे। धवल कुलकर्णी के पास गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और इसलिए पावरप्ले में वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। वह इस समय इंडियन टी-20 लीग 2022 में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। इसलिए माइक की बजाय गेंद थामे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। कुलकर्णी ने अब तक इंडियन टी-20 लीग के 92 मैचों में 86 विकेट लिए हैं।
3. संदीप वारियर
संदीप वारियर ने पिछले साल जुलाई में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। हालांकि, दुर्भाग्य से उन्हें इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। संदीप इंडियन टी-20 लीग के पिछले संस्करणों में कोलकाता और बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं और उनके नाम 63 मैचों में 59 टी-20 विकेट हैं।
4. अमित मिश्रा
कलाई के स्पिनरों के लिए इंडियन टी20 लीग 2022 का सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों ने गेंद से महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा है। ऐसे में चेन्नई अमित मिश्रा को टीम में लाने के बारे में सोच सकती है। उनके आने से स्पिन आक्रमण को मजबूती मिलेगी।
5. पीयूष चावला
पीयूष चावला भी एक और कलाई के स्पिनर हैं, जिन्हें टूर्नामेंट में दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा सकता है। चावला इस समय इंडियन टी-20 लीग 2022 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। वह 2020 संस्करण में चेन्नई के लिए खेले चुके हैं, लेकिन गेंद के साथ प्रभावशाली नहीं रहे थे। हालांकि, इस सीजन में अभी तक कलाई के स्पिनरों की सफलता को ध्यान में रखते हुए चावला चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में आ सकते हैं।