5 players who will be in high demand in Indian T20 2023 auction: इंडियन 20-20 लीग के 16वें संस्करण की तैयारी जोरों शोरों से शुरू हो गई है। 15 नवंबर 2022 को, इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जमा करेगी। वहीं, इंडियन टी-20 लीग 2023 की नीलामी (ऑक्शन) कोची में 23 दिसंबर को होगी। यह मार्की इवेंट फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम में कमियों को भरने और खुद का एक बेहतर बनने का अवसर देगा।
आगामी नीलामी में कई शीर्ष-दराज क्रिकेटरों को देखा जाएगा। हालांकि, उनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टी-20 सर्किट में बार-बार अपनी काबिलियत साबित की है और किसी टीम के लिए वह हीरे से कम नहीं रहेंगे। ये टी-20 सितारे कई फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं और यहां तक कि टीमों के बीच इन्हें लेने के लिए एक बिडिंग वॉर भी देखने को मिल सकता है।
आइए जानें उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इस इंडियन 20-20 लीग में बहुत डिमांड (5 players who will be in high demand in Indian T20 2023 auction) में होंगे
5. जोशुआ लिटिल
जोशुआ लिटिल अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय सर्किट में उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 26 टी-20 मैच खेले हैं और 7.58 की इकॉनोमी से 39 विकेट हासिल किए हैं। यह इस बड़ी और बेहद ही शानदार उपलब्धि है।
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में लिटिल एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में खेल रहे थे और उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम के लिए काबिले तारीफ प्रदर्शन किया है। उन्होंने मार्की टूर्नामेंट में खेले गए सात मैचों में 7.00 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी शानदार हैट्रिक भी शामिल है।
लिटिल ने द हंड्रेड 2022 में भी अपनी क्षमता साबित की और 7.42 की इकॉनोमी से केवल पांच मैचों में 13 विकेट लिए थे। आयरलैंड का यह तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में रहा है और कई इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी इस विकेटटेकर गेंदबाज को अपने टीम में लेने के लिए पैसे बहायेंगी। बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए टीमों में बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।
4. रिले रूसो
टी-20 सर्किट में रिले रूसो एक बेहद ही घातक बल्लेबाज है। 33 वर्षीय इस बल्लेबाज को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वहीं, रूसो ने दुनिया भर के टी-20 टूर्नामेंटों में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 269 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 143.44 के स्ट्राइक रेट से 6874 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीकी इस बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में वापसी की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के बाद से उन्होंने 11 T20I मैच खेले हैं और 176.30 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं।
तेजी से विकसित हो रहे टी-20 प्रारूप में क्रिकेट को आक्रामक ढंग से खेलना एक ट्काजरूरत बन गया है। और रूसो शुरुआत से ही ऐसी बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। वह कुछ गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। इसलिए, यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए अगर कई इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम में शामिल करने की कोशिश करें।
3. कैमरुन ग्रीन
कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सर्कल में सबसे रोमांचक खिलाड़ी रहे हैं। साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद, 23 वर्षीय खिलाड़ी को देर से लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में जगह मिली। एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 12 मैचों में 92.15 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं और 4.98 की इकॉनमी से 11 विकेट भी हासिल किए हैं।
जब सबसे छोटे प्रारूप की बात आती है, तो ग्रीन इस साल की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 173.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए और सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट भी लिए।
ग्रीन ने 1 से लेकर 7 नंबर तक बल्लेबाजी की है और हर नंबर तक खेलने मे सक्षम है। गेंदबाजी के कारण भी वह टीम में 5वें गेंदबाज के भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए एक टीम में उनकी कीमत हीरे से कम नहीं। इसलिए इस खिलाड़ी को लेने के फ्रेंचाईजी अपनी पूरी जान लगा देंगे।
2. सैम करन
सैम करन टी-20 फॉर्मेट में उभरते हुए सितारे हैं। 24 वर्षीय इस ऑल राउंडर ने 144 टी-20 मैच खेले हैं और 8.48 की इकॉनमी से 146 विकेट हासिल किए हैं। बल्ले से उन्होंने 135.65 की स्ट्राइक रेट से 1731 रन बनाए हैं। नॉर्थम्प्टन में जन्मे इस खिलाड़ी ने एलपीएल में भी अपना ऑल राउंडर प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं और 149.78 की शानदार स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं।
करन की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत दिलाने में काफी मदद की है। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 7.28 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी दम पर पूरा मैच पलटा है। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जीता है। ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को लेने के फ्रेंचाईजी आपस में जरूर भिड़ेंगी।
1. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। 31 वर्षीय, इंग्लैंड के इस प्लेयर ने गेंद और बल्ले से मैच पलटे हैं और वह मैच विजेता रहे हैं। T20I की बात करें तो उन्होंने 130.63 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं और 8.40 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं।