Advertisment

5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी इंडियन टी20 लीग! चौंकाने वाले नाम आए सामने...

इंडियन टी-20 लीग का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होगा, और यह एक बार फिर होम-एंड-अवे फॉर्मेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाब

author-image
Manoj Kumar
New Update
5 खिलाड़ी जो अपने आखिरी इंडियन टी-20 लीग के सीजन में खेलेंगे!

5 खिलाड़ी जो अपने आखिरी इंडियन टी-20 लीग के सीजन में खेलेंगे!

इंडियन टी-20 लीग का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होगा, और यह एक बार फिर होम-एंड-अवे फॉर्मेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाना है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के ऑक्शन से पहले ही कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी जो पूरे क्रिकेट जगत के लिए काफी चौंकाने वाला था। 

यह भी पढ़ें: ‘तू भी तलाक ले-ले, शिखर धवन ने दी चहल को सलाह; वीडियो वायरल 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगले साल ऐसे 5 खिलाड़ी हैं जो संन्यास ले सकते हैं, यानि टूर्नामेंट में यह उनका आखिरी सीजन होगा।

आइए नजर डालें उन 5 क्रिकेटरों पर जिनका यह आखिरी सीजन हो सकता है

# अमित मिश्रा (लखनऊ)

Amit Mishra

लखनऊ फ्रेंचाईजी ने अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा को उनकी बेस प्राइस में खरीदा था। इंडियन टी-20 लीग 2023 की नीलामी के दौरान उनका बेस प्राइस 50 लाख था। बता दें कि तीन साल बाद 40 वर्षीय अमित मिश्रा एक बार फिर टूर्नामेंट में उतरेंगे।

154 इंडियन टी-20 लीग के मैच और भारत के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद उन्हें काफी अनुभव है। अमित मिश्रा अपने कौशल और अनुभव के आधार पर 166 विकेट के साथ टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

हालांकि, उनकी उम्र को देखते हुए, यह संभावना नहीं है कि इस अनुभवी गेंदबाज को आगामी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। इसलिए, इस साल के संस्करण में मिश्रा को फैंस आखिरी बार खेलते देख सकते हैं। 

Advertisment

# डेविड वॉर्नर

David Warner

डेविड वार्नर, का नाम इंडियन टी-20 लीग के टॉप रन स्कोररों में शुमार हैं, संभावना है कि वह अपना अंतिम सीजन खेलेंगे। बायें हाथ के इस अनुभवी खिलाड़ी का इंडियन टी-20 लीग में शानदार करियर रहा है और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 5881 रन बनाए हैं और उनके नेतृत्व में हैदराबाद ने अपनी पहली चैंपियनशिप जीती थी। 

उन्हें अभी भी टी20 खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन उनकी उम्र के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं के तेजी से उभरने के साथ, साल 2023 वार्नर के लिए आखिरी हो सकता है। 

Advertisment

# पीयूष चावला (मुंबई)

ITL: Piyush Chawla (Image Source: Twitter) ITL: Piyush Chawla (Image Source: Twitter)

ऑक्शन में सबसे अनोखी खरीद अनुभवी भारतीय स्पिनर पीयूष चावला की थी। चावला को मुंबई ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। गौरतलब है कि चावला ने साल 2011 वनडे विश्व कप जीता है, जो भारत में आयोजित किया गया था।

34 वर्षीय इस स्पिनर ने 165 मैच खेले हैं, और वह किसी भी टीम के लिए खजाने से कम नहीं। उन्हें एक खतरनाक स्पिनर माना जाता है जो मैच को कभी भी पलट सकते हैं। 

हालांकि, इसके बावजूद, वह हाल के वर्षों में टूर्नामेंट में फॉर्म में नहीं रहे हैं और उनकी उम्र बढ़ने के साथ, यह संभावना है कि वह अपने अंतिम सीजन में खेलेंगे। चावला को इस साल के टूर्नामेंट के दौरान कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन करने होंगे अगर उन्हें लीग के भविष्य के सीजन में खेलना है तो।

# शिखर धवन (पंजाब)

Shikhar Dhawan (Source: Twitter) Shikhar Dhawan (Source: Twitter)

शिखर धवन टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन हाल ही में उन्हें उनके खराब स्ट्राइक रेट के कारण टीम इंडिया की ODI टीम से बाहर कर दिया गया था। इस बड़े फैसले के बाद टी-20 फॉर्मेट में उनके करियर पर भी सवाल उठाए हैं।

बाएं हाथ के शिखर साल 2023 के सीजन में टीम पंजाब का नेतृत्व करेंगे। वह जरूर कोशिश करेंगे की वह अपने फॉर्म में आए और आलोचकों को जवाब दें। 

बता दें कि हाल के वर्षों में उनका स्ट्राइक रेट प्रभावशाली नहीं रहा है। लेकिन ये बात नहीं भूलना चाहिए कि धवन का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106* है, जो उन्होंने 2020 में दिल्ली के खिलाफ बनाया था। इसलिए यह संभव है कि धवन अपने अंतिम सीजन में खेल सकते हैं।

# एमएस धोनी (चेन्नई)

MS Dhoni (Source: Twitter) MS Dhoni (Source: Twitter)

जब एमएस धोनी इंडियन टी-20 लीग से संन्यास लेंगे, तो निस्संदेह यह कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़े दुख की बात होगी। संभावना है कि धोनी इस साल अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगे। धोनी क्रिकेट जगत के सबसे सम्मानित और प्रशंसित कप्तानों में से एक। 

उन्हें उनकी तेज बुद्धि और बिजली जैसी स्टमपिंग के लिए जाना जाता है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में होगा। एमएस धोनी चेन्नई में आखिरी सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह अपना अंतिम सीजन चेन्नई की भीड़ के सामने खेलना चाहते हैं, और इस साल उनकी इच्छा पूरी हो सकती है।

Cricket News India General News MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Shikhar Dhawan